स्टेड डेस्क/छिंदवाडा- वैश्य महासम्मेलन छिंदवाडा जिला इकाई के तत्वाधान में रविवार को राजा की बगिया चन्दनगांव में वैश्य विभूति-प्रतिभा सम्मान समारोह एवं एम्बुलेंस लोकार्पण का कार्यक्रम वैश्य महा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय, झांझरी, डॉ0 आरएम चांडक, विवेक बंटी साहू की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता व्दारा भारतमाता की जय के उदघोष से उदबोधन शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि एक विशिष्ट प्रतिभा के धनी थे प्रोफेसर चांडक। डॉ चांडक की प्रतिभा के लिए भी ये सम्मान बहुत छोटा है। वैश्य सबका सहयोग करता है सबका साथ देता है। संगठन किसी का विरोध नही करता है। निरंतर समाज के सुख-दु:ख में खड़े रहने वाला संगठन है। कोरोना काल में पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन ने सेवा कार्य किया। समाज के मन में भरोसा पैदा करना चाहते हैं तो समाज सेवा का कार्य करना पड़ेगा तब संगठन सफल होगा। उन्होंने सिवनी जिले को गोद लेने को कहा। सिवनी में भी छिंदवाडा जैसा संगठन खड़ा करना है। छिंदवाडा की प्रतिभाओं का लाभ प्रदेश को मिलना चाहिए।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि माननीय गुप्ता जी के मार्गदर्शन में छिंदवाडा इकाई आज इस मुकाम पर पहुंची है और मैं उनसे आशा ही नही उनपर पूरा विश्वास करता हूँ कि वे हमेशा हमें अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहेंगे। कोरोना काल में रात रात तक हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों की भरपूर सहायता की और हमें भी लगातार इसके लिए वे प्रेरित करते रहे हैं।
डॉ आरएम चांडक ने कहा कि प्रोफेसर चांडक जीवटता के प्रतीक थे। मेरा उनसे गहरा लगाव रहा। वे जब एक्सीडेंट के बाद में हॉस्पिटल में लाये गए तब ठीक होते ही मुझे सबसे पहले बोले थे कि मैं आपकी इस दक्षता का लाभ छिंदवाडा के लोगों को भी दिलाना चाहता हूं, तबसे लगातार उनके साथ में छिंदवाडा में शिविर का आयोजन करता रहा और आगे भी इस सेवा के लिए में हमेशा तत्पर रहूंगा।
वैश्य महासम्मेलन प्रति वर्ष इस सम्मान समारोह का आयोजन वृहद स्तर पर आयोजित करता है। वैश्य महासम्मेलन व्दारा इस वर्ष जिन वैश्य हस्तियों को सम्मानित किया गया -स्व0 श्री श्यामसुंदर चांडक वैश्य को विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। छिंदवाडा के प्रसिद्ध व्यवसायी और समाज सेवक बाबूलाल पाटौदी “बाबूजी” को वैश्य विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। धर्मेंद्र साहू को वैश्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। विवेक बंटी साहू को वैश्य गौरव सम्मान से नवाजा गया। अस्थि रोग विशेषज्ञों डॉ आर एम चांडक (चांडक हॉस्पिटल नागपुर) को वैश्य संजीवनी सम्मान से सम्मानित किया गया श्रीमती मानकुंवर बाई दुग्गड़ को वैश्य दानवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में वैश्य प्रतिभा सम्मान के लिए सत्यम उमरेठे (खमारपानी), सक्षय अग्रवाल(छिंदवाडा), लावण्य गुप्ता(चन्दनगांव), पालक जैन(दातालावाड़ी), आकृति अग्रवाल(जुन्नारदेव), दक्षता जैन(छिन्दवाड़ा), आर्या जैन(जुन्नारदेव), ऋषिका चौरसिया(हरनाखेड़ी), अदिति माहेश्वरी(छिंदवाडा), शुभ असाटी(तुमडागढ़ी), पार्थ जैन(छिंदवाडा), उदय खंडेलवाल(चौरई), अभिनव अग्रवाल(चाँद) को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की एक महत्वाकांक्षी परियोजना एम्बूलेंस का भी लोकार्पण अतिथिगणों के हस्ते किया गया एवं इस एम्बूलेंस का संचालन का दायित्व आरोग्य हॉस्पिटल के संचालक दीपक खंडेलवाल को दिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के साथ प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, विवेक बंटी साहू, डॉ0 आरएम चांडक, जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारव्दाज, जिला अध्यक्ष रमेश जाखोटिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नेमा,जिला उपाध्यक्ष सुधीर पाटनी महिला ईकाई संभागीय अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी, संभागीय प्रभारी श्रीमती सुधा सोनी, जिला अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती सविता पाटनी, जिला प्रभारी महिला ईकाई श्रीमती प्रतिमा राजेश नेमा प्रदेश महामंत्री युवा ईकाई नितिन जैन, जिला अध्यक्ष युवा ईकाई धर्मेंद्र साहू, जिला प्रभारी युवा ईकाई कपिल जैन मंचासीन हुए। मंच संचालन नितिन जैन एवं विकास वात्सल्य व्दारा किया गया।
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823