स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- विगत दिनों अनुश्रवण कार्यक्रम में सिंगोड़ी पहुंचे कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन जब पटनिया गौ शाला का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे, उसी वक्त ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर श्री सुमन से पलटवाडा से सिंगोड़ी तक बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना में चल रही भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की…
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में भारी अनियमितता की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि साहब यहां पर सड़क बनाने वाले ठेकेदार द्वारा पूर्व में बनी पुरानी सड़कें खोदकर उसी की गिट्टी का उपयोग नई सड़क में किया जा रहा हैं।

कलेक्टर ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को रजिस्टर पर नोट करने को कहा और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कार्य सही होगा, नहीं करने पर कार्यवाही होगी।


प्रधानमंत्री सड़क योजना का कार्य कर रहे ठेकेदार अपनी मनमानी कर इस महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं, साथ ही इस मार्ग के निर्माण में अनियमितताओं का खेल जोरों से चल रहा है लेकिन जिम्मेदार महकमा इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पूर्व में भी ठेकेदारों के द्वारा सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही की खबरें अखबारों और मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के वरिष्ठ अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया?
सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री सड़क का कार्य कर रहे ठेकेदारों को विभाग के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते ठेकेदारों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। लेकिन कलेक्टर के संज्ञान में मामला आने से ग्रामीणों में उम्मीद जागी है कि अब सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ होगा।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    20 + eight =