स्टेड डेस्क- मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में मंगलवार को ट्विटर शायरी वॉर की जमकर चर्चा रही.यह ट्विटर वॉर कांग्रेस और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच हुआ.दोनों के ट्विटर हैंडल से लगातार एक दूसरे को शायराना अंदाज़ में जवाब दिये जाते रहे.

   एक बार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से शुरू हुई सियासी तकरार इतनी आगे बढ़ी कि दोनों तरफ से एक के बाद एक शेर ओ शायरी के जरिए सियासी तंज कसने का लंबा दौर चला. मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इसकी दूर-दूर तक चर्चा रही और सबने इसका मज़ा लिया.

हुआ ये था…
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल के ज़रिए बीजेपी सरकार पर तंज कसता हुआ एक शेर ट्वीट किया गया.उसमें लिखा था-
विधायक ख़रीदकर सरकार गिराते हैं

वो कुछ यूं लोकतंत्र की हत्या कर जाते हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए लिखा-
अपने अहंकार की आग से खुद का घर जलाते हैं
वो इसी तरह हर बार हम पर इल्जाम लगाते हैं.

कांग्रेस ने ट्विटर पर फिर इसका जवाब दिया-
बिकने को बाजार में सब बिकता है ग़ालिब
तू खरीदकर हुनर अपना ताक पर न रख

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से इसका भी जवाब दिया गया-
रसातल में पहुंचकर भी अहंकार जताते हैं
जो कभी फूल थे इनके आज उन्हें कचरा बताते हैं….

इसके बाद भी शायरी का ये दौर जारी रहा. कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए शेर लिखा-
मज़बूत धरा को रसातल बताते हो
खरीदे पंखों से इतना कैसे उड़ पाते हो,
कहीं न तुमको समंदर बहा ले जाय,
टूटी कश्तियाँ क्यों गहराई में लाते हो.

इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर जवाब आया
एक परिवार से ऊपर कभी सोच नहीं पाते हो,
परिवारशाही को ही मज़बूत धरा बताते हो,
डूब रहीं कश्तियां कहीं आप भी न डूब जाओ,
जिसके साथ सारा देश आप उसे ही डराते हो !

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen − 10 =