स्टेड डेस्क- महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को देखते हुए छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई। जिसमें कोरोना की रोकथाम के लिए अहम फैसले लिए गए है। महाराष्ट्र से सटे जिलों में भी अलर्ट जारी हो गया है, जिसमे बालाघाट जिले में रात में बंद के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।
इधर छिंदवाड़ा में भी क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए है जिसमे महाराष्ट्र तरफ से आने वाले सभी रास्तों पर बेरियर लगाए जायेंगे , आगंतुकों के टेंपरेचर और ऑक्सीजन सेक्युरेशन लेवल की जांच होगी । शक होने पर कोरोना का सैंपल कराया जायेगा, रिपोर्ट आने तक आगंतुक को कोरेंटिन रखा जायेगा। महादेव एवं बड़े मेलों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा, महाराष्ट्र से श्रृद्धालु और व्यवसायियों के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा ।
शिवरात्रि पर आयोजित स्थानीय छोटे मेलों के संबंध में 10 दिन पश्चात परिस्थिति को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा ।
मास्क के उपयोग को अनिवार्य किया जाएगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। शादी विवाह के आयोजन में बाहरी व्यक्तियों एवम आज राज्यों से आने वाले मेहमानो की पूरी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी ।
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823