स्टेड डेस्क- मप्र के बजट सत्र के 5 वें दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री शिवराज ने संबोधन दिया. उन्होंने कहा- विपक्ष बार-बार कह रहा है कि 2018 में कचरा साफ हो गया. लेकिन मैं बता दूं, मेरे मन में एक भी बार यह नहीं आया कि मुझे सीएम बनना है.

सीएम ने कहा- जब कमलनाथ जी की सरकार बनी तब मैंने सोच लिया था कि मुझे सीएम हाउस खाली करना है. हम चाहते तो उस समय भी जोड़-तोड़ कर सकते थे. हम सोच सकते थे. उन्होंने कहा- उस समय भी कई मित्र हमारे साथ आना चाहते थे. लेकिन, सुबह होते ही मैंने कमलनाथ को बधाई दी. इतना वोट परसेंट कांग्रेस को मिला. उसकी वजह कर्ज माफी का ऐलान था. इस बात को मैं मानता हूं.

कमलनाथ और शिवराज के बीच तीखी नोक-झोंक

कमलनाथ- आपने फसल बीमा का प्रीमियम जमा नहीं किया.
शिवराज – हमने फसल बीमा की राशि किसानों को दी. मैं ओलावृष्टि के समय किसानों के पास जाता था लेकिन आप नहीं जाते थे. आप विधायकों से मिलते नहीं थे.
कमलनाथ- मैं विधायकों को मिलने के लिए समय देता था ना कि टीवी पर सीरियल देखता था.
शिवराज – आप खजाना खाली छोड़ गए. लेकिन हमने इसकी कमी महसूस होने नहीं दी.
कमलनाथ – आपसे आंकड़ों के खेल में जीतना मुश्किल है.
शिवराज – आज हिसाब किताब पूरा हो जाए. कर्जा लेकर किसानों के खाते में पैसे डाले हैं तो आपको तकलीफ क्यों हो रही है. कोरोना काल में किसानों के खाते में पैसे डाले. उनकी फसल खरीदी.
इस बीच गोपाल भार्गव ने विधानसभा में डिवीजन करने को लेकर कहा- खेल आपने शुरू किया है और हमने कहा था खत्म हम करेंगे.
कमलनाथ- अकेला आपने शुरू किया था. जब आपने अध्यक्ष के चुनाव में कैंडिडेट खड़ा किया. आपने परंपरा तोड़ी.
शिवराज- आपने सरकार में आते ही बीजेपी नेताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया था. बदले की कार्रवाई आपने की. कुचलने वाली मानसिकता आप लोगों की थी. उच्च अधिकारियों की बोली लगी.
कमलनाथ- आपके इस तरह के आरोप गलत हैं. आप मुझे सदन में नहीं बल्कि अकेले बता गए कि किस उच्च अधिकारियों की बोली लगी. यहां पर सदन को बताना चाहता हूं कि मैंने माननीय के कहने पर कई कार्रवाई को रुकवाया.
शिवराज- कमलनाथ जी भी कहते हैं कि 2018 में कचरा साफ हो गया. लेकिन कांग्रेस से आए नेताओं के साथ में काम कर रहा हूं. यह सब बहुत अच्छा काम करते हैं. यह सब हीरा हैं.
कमलनाथ- आप सभी हीरों को बचा कर रखिए. हम इन्हें पहले से जानते हैं.
विधायक लक्ष्मण सिंह- (शिवराज के बार-बार बंटाधार की बात पर) आप सिर्फ बंटाधार की योजनाओं को अभी तक क्यों चला रहे हैं.


शिवराज- सीएम ने कहा कि इस पर फिर कभी चर्चा करेंगे.
कमलनाथ – मेरा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि बीती बातों को छोड़ें और आगे की बातें सदन को बताएं.
शिवराज- मैं उसी का जवाब दे रहा हूं. हमने लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं बनाई. उनको सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी. लेकिन आपकी सरकार ने हमारी संबल योजना को बंद कर दिया. उसका नाम नया सवेरा कर दिया. लोगों को उसका फायदा नहीं मिला. दीनदयाल रसोई योजना, मेधावी छात्र योजना को बंद कर दी.
कमलनाथ- जब हमने मेधावी छात्रों को लैपटॉप योजना की जांच की तो पता चला कि उन्हें लैपटॉप मिल नहीं रहे थे.
शिवराज- अपराध बढ़े लेकिन सरकार ने तेज गति के साथ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पहले शिकायत ही नहीं होती थी. लेकिन हमने शिकायत नहीं बल्कि एफआईआर कराने पर जोर दिया है. यही कारण है कि मामले तुरंत सामने आ रहे हैं.

प्रदेश में कोई स्कूल बंद नहीं होगा- शिवराज
सदन में शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोई स्कूल बंद नहीं होगा. 20-25 किलोमीटर के दायरे में स्कूल खोलेंगे. इन स्कूलों में परिवहन की व्यवस्था की जाएगी. सीएम राइज स्कूल खोले जायंगे. हम बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की कोशिश कर रहे हैं. कोरोना काल में पूरी फीस ली गई, हम ऐसी व्यवस्था करें कि कोई बच्चा परीक्षा से वंचित ना रहे.
किसानों के बिजली बिलों पर हुआ हंगामा
इससे पहले किसानों को मिल रहे बिजली के बढ़े बिलों पर सदन में हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा- मेरे क्षेत्र के किसान भी बिजली बिलों से परेशान हैं. अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर को पूरे मामले की जांच करवाने को कहा.
भाजपा विधायकों ने घेर लिया अपने मंत्री को
प्रश्नकाल के दौरान BJP के ही विधायकों ने नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री को घेर लिया. रामपाल सिंह ने रायसेन जिले में आवास योजना में विसंगति का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि रायसेन में प्रधानमंत्री आवास योजना में अभी भी कई लोगों को आवास नहीं मिले हैं. उन्होंने इसमें गड़बड़ी का आरोप लगाया. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रहे रामेश्वर शर्मा ने भी इसी मुद्दे पर बात की. इसके बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इसका सर्वे कराया जाएगा और हर गरीब को आवास दिया जाएगा.
मोबाइल टावर से फैल रहा कैंसर- हार्डिया
इस दौरान सदन में विधायक महेंद्र हार्डिया ने इंदौर की कृषि विहार कॉलोनी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में मोबाइल टावर स्थापित किया गया. इससे कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ने की आशंका है. और कई जगह कैंसर के मामले देखे भी जा रहे हैं. इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा- इस मामले की जांच कराई जाएगी. शहर में उन कॉलोनियों की भी जांच की जाएगी, जहां इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    two × four =