स्टेड डेस्क- छिंदवाड़ा मुख्यालय से लगे गांव गुरैया में इन दिनों अवैध कॉलोनाइजर और अवैध प्लाटिंग करने वालों की बाढ़ आ गई है. यूं तो छिंदवाड़ा प्रशासन इन दिनों नगर के मोहरली क्षेत्र में ही अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही में लगा हुआ है वहीं प्रशासन की नाक के नीचे गुरैया में चल रहे इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों के हौसले बुलंद हैं। यहां अवैध कॉलोनी काटने वालों ने इन दिनों हरे-भरे वृक्षों का कत्लेआम मचाया हुआ है..?
गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा अवैध कॉलोनी और अवैध प्लाटिंग का गढ़ बन गया है. इसके साथ ही दलालों की सक्रियता ने छिंदवाड़ा में जमीनों की कीमतें आसमान पर पहुंचा दी हैं. लचर व्यवस्था और लापरवाही का नतीजा यह है कि अब ग्रीनलैंड पर फसल उगने की जगह बिल्डिंगें और मकान उग रहे हैं. शिकायतों के बाद विभाग में जरा सी हरारत दिखाई पड़ती है, लेकिन पुख्ता कार्यवाही का अभाव लगातार देखने में आ रहा है. जिसके चलते यह गोरखधंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
हालांकि बीते कुछ दिनों से लगातार मीडिया में आ रही खबरों से अब जिम्मेदार विभाग की नज़र इस ओर पड़ी. जिसके चलते बीते दिनों मोहरली क्षेत्र में प्रशासन का अमला पहुंचा और ताबड़तोड़ कार्यवाही की है जिसके बाद इस क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजर और प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन प्रशासन का एकतरफा रुख कुछ और ही बयां कर रहा है.? इसके विपरीत नगरीय सीमा से लगे गांव गुरैया में प्रशासन अब तक कार्यवाही करने नहीं पहुंच पाया है? इसका फलसफा यह है कि गुरैया क्षेत्र में अवैध कॉलोनी और अवैध प्लाटिंग के गोरखधंधे में लिप्त लोगों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तो वे हरे भरे पेड़ काटने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।
गुरैया क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग वालों ने दर्जन भर से ज्यादा हरे भरे वृक्ष काट दिए हैं और अब तक जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है.? आलम यही रहा तो छिंदवाड़ा जैसे हरे भरे शहर में ऑक्सीजन देने वाले पेड़ों की संख्या खत्म हो जाएगी और कृत्रिम हरियाली ही दिखाई देगी.?
देखना अब यह है कि संबंधित विभाग यहां कब कार्यवाही करने की ज़हमत उठाता है.? हम अपने अगले एपिसोड में आपको बताएंगे कि वृक्षों को काटने और इस गोरखधंधे में कौन-कौन लोग लिप्त हैं और किनकी शेय पर यह गोरखधंधा फल फूल रहा है…
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823