छपारा TI नीलेश परतेती एवं आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी की कल सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई वे एक दूसरे हादसे की ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे वह अपने निजी वाहन से आ रहे थे और रास्ते में दुर्घटना के चलते उनका निधन हो गया….

थाना प्रभारी निरीक्षक स्वर्गीय श्री नीलेश परतेती

स्टेड डेस्क/सिवनी- मध्य प्रदेश के जिला सिवनी अंतर्गत छपारा थाना के टीआई एवं एक आरक्षक सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए जिसमें घटनास्थल पर ही टीआई एवं आरक्षक की मौत हो गई… वे अपने निजी वाहन से वापस थाना की ओर लौट रहे थे कि कलारबांकी रोड मे पौन्डी के पास वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरा. जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई. चन्द्र कुमार चौधरी


छपारा टीआई नीलेश परतेती एवं आरक्षक चन्द्र कुमार चौधरी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. आईजी भगवत सिंह चौहान ने बताया की कलारबांकी रोड मे पौन्डी के पास यह हादसा हुआ है.

उन्होंने बताया कि ti ड्यूटी करके लौट रहे थे इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कुए में जा गिरी जिससे उनकी और आरक्षक की मृत्यु हो गई. इस दुखद खबर से समूचे पुलिस विभाग में शोक का माहौल है.
वाहिद खान सिवनी
9407802786, 7898662786

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    3 + sixteen =