कामगार कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, युवा सांसद नकुलनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे महंगाई के खिलाफ अभियान के क्रम में आज पेट्रोल पंप का नया नामकरण कार्यक्रम किया गया, जिसके तहत पेट्रोल पंप को “मोदी-शिवराज वसूली केंद्र” नाम दिया गया।

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- नामकरण कार्यक्रम में “मोदी-शिवराज वसूली केंद्र” का “लोकार्पण” फव्वारा चौक, पेट्रोल पंप के पास संगठन के सभी जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में सौंसर ब्लाक अध्यक्ष यशवंत ठाकरे, जुन्नारदेव अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, मोहखेड अध्यक्ष नृसिंह साहू, छिंदवाड़ा ब्लाक एवं नगर अध्यक्ष बबलू बैल, आलोक गायकवाढ, मितेंद्र चंदेल, महेंद्र यादव, सुभाष आमने, विपिन उईके, सुजीत सिंह, क्रिस वस्त्राणे, तौसीफ सब्जवारी, नंदू सौराठ, सुरेंद्र शुक्ला, शिवा मालवीय सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।

फव्वारा चौक के पेट्रोल पंप पर हुए नामकरण कार्यक्रम में बोलते हुए जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को शॉपिंग मॉल में तब्दील कर सरकारी संपत्तियों की “सेल” लगा दी, वहीं दूसरी तरफ मोदी-शिवराज पेट्रोलियम पदार्थों सहित जरूरत की चीजों पर अनाप शनाप टैक्स लगाकर जनता को लूट रहे हैं. एक तरह से मोदी शिवराज जनता से टैक्सों के जरिए वसूली कर रहे हैं इसलिए कामगार कांग्रेस ने पेट्रोल पंपों का नाम “मोदी-शिवराज वसूली केंद्र” रखा है।

    शर्मा ने इस कार्यक्रम के जरिए सरकार से मांग की है कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस पर टैक्स कम कर कीमतें कम की जाएं, जिससे जनता खासकर गरीब मजदूरों को राहत मिल सके। कामगार कांग्रेस महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंप के नए नामकरण का अभियान जिले भर में चलाएगी।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 × 5 =