स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा में चलाए जा रहे मेमोरी रिटेंशन कोर्स की आयोजक रोहिणी मेनन ने आज एक सेमिनार में आम जनता के सामने चित्रों के माध्यम से बच्चों की मेमोरी बढ़ाने और उनको सामान्य शिक्षा के अतिरिक्त अन्य विषयों में सिद्धहस्त करने की एक नई सोच का प्रदर्शन किया.
सेमिनार में बच्चों ने इस प्रोग्राम के माध्यम से अपने मेमोरी बढ़ाने और उसको स्थाई रूप से अपने दिमाग में अंकित करने की क्षमता का प्रदर्शन किया.
इस आयोजन में मुख्य आकर्षण के रूप में एक मुस्लिम बालिका मुशर्रफ़ खान द्वारा गीता के 500 श्लोक कण्ठस्थ कर के सभी को चमत्कृत कर दिया. मुशर्रफ और उसकी मां जीनत खान द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सभी को अपने धर्म के अतिरिक्त दूसरे धर्म को भी जानना और समझना चाहिए, इससे सामाजिक सद्भाव बढ़ेगा और लोगों के भ्रम दूर होंगे. इसके अतिरिक्त अन्य बच्चों ने संविधान और अन्य विषयों पर अपनी मेमोरी का प्रदर्शन किया. ज्ञान के अतिरिक्त सामाजिक सद्भाव के इस अनुपम प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है.
आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823