1 मार्च 2021 सोमवार से केंद्र व राज्य शासन द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन का टीका आम जनता को लगने जा रहा है ।इसकी विधिवत शुरुआत 1 मार्च 2021 से प्रातः 10:30 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जावेगी।

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया ने जानकारी दी है कि 1 मार्च से कोविड टीकाकरण 2.0 की शुरुआत होने जा रही है जिसमें 60 वर्ष की समस्त आम जनता को एवं 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति जो हॉर्ट ,सिकल सेल, ब्लड प्रेशर या अन्य जटिल बीमारियों से ग्रसित है इन लोगों को चिकित्सक का प्रमाण पत्र साथ में लाकर कोविड का टीका लगाया जावेगा।

उसके लिए सरकार द्वारा पंजीयन की सुविधा ऑनलाइन की गई है जो कि यह कोविड-2 एवं आरोग्य सेतु एप सेअपने समय के अनुसार स्लाट बुक कर टीका अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र पर लगवा सकते हैं जो व्यक्ति स्लाट बुक करने में सक्षम नहीं है वह सीधा निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना आधार कार्ड यह अपनी फोटो आईडी ,पैन कार्ड अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र ले जाकर कोरोनावायरस का टीका लगवा सकते है।

टीकाकरण प्रति सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को प्रातः 9:00 बजे से सायं कालीन 5:00 बजे तक किया जाएगा लेकिन ऑनलाइन पंजीयन एवं ऑफलाइन टीका लगने की संख्या प्रतिदिन निर्धारित की जाएगी ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जी सी चौरसिया ने बताया कि दिनांक 3 मार्च 2021 से हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर का द्वितीय डोज भी साथ साथ लगाया जाएगा जो हेल्थ वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर टीकाकरण से छूट गए हैं एवं जिनका पंजीयन नहीं हो पाया है वह भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं कोविड-19 का टीकाकरण जिला अस्पताल, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगाया जाएगा।

कलेक्टर और cmho ने की अपील

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जीसी चौरसिया ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक जो आयु निर्धारित की गई है उस आयु वर्ग के व्यक्ति अपने निकटतम कोविड-19 केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं तथा अपने आप को एवं अपने परिवार को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जनहित में जारी।

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    15 + five =