स्टेड डेस्क- मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच जमकर सवाल-जवाब का दौर चला. विपक्ष ने जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों पर सरकार को घेरा तो सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हर वार पर पलटवार किया. इस दौरान सीएम शिवराज और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच हास-परिहास भी खूब देखने को मिला.

सदन में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि “यूपीए सरकार के समय जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे, तब आप केंद्र सरकार का विरोध करते हुए साइकिल से विधानसभा तक जाते थे. इसलिए आप से मेरा निवेदन है कि अब वह साइकिल आप मुझे दे दीजिए.” नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के इस सवाल पर सीएम शिवराज ने जवाब देते हुए कहा कि “मैं आपको साइकिल किसी भी कीमत पर नहीं भिजवाऊंगा आपकी उम्र का लिहाज भी तो करना है मुझे” मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस जवाब पर पूरे सदन में ठहाके लगने लगे.

कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना…
नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने वादे तक नहीं निभाए. जिससे प्रदेश की स्थिति बिगड़ रही है. लेकिन आपकी सरकार ऐसी है कि आपसे आंकड़ों के खेल में जीतना मुश्किल है.

सीएम ने भी किया पलटवार…
कमलनाथ के आरोपों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पलटवार किया, सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता कर्जमाफी की बात करते हैं. प्राकृतिक आपदा से जब मध्यप्रदेश के किसानों की फसलें खराब हो गईं, तो कमलनाथ जी ने उन्हें मुआवजा तक नहीं दिया, केवल 25% दिया, बाकी का दिया ही नहीं. लेकिन हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के हिसाब से काम करती है. खास बात यह है कि यह पहला मौका था. जब सदन में दोनों नेताओं के बीच इस तरह से सवाल-जवाब का दौर चला.

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    5 × three =