छिंदवाड़ा-दूरदराज के ग्रामीण अंचलों में आज भी प्रसव के लिए ग्रामीणों को भटकना पड़ता है लेकिन शासन द्वारा चलाई जा रही 108 एंबुलेंस कई जगह पर प्रेग्नेंट महिला और बच्चे को जीवनदान दे रही है छिंदवाड़ा के उमरिया ग्राम पंचायत के दूरस्थ ग्राम में भी आज एक आदिवासी परिवार के लिए 108 एंबुलेंस वरदान साबित हुई है दरअसल श्रीमती सुनीता पति हीरालाल को अचानक प्रसव पीड़ा हुई लेकिन अस्पताल गांव से काफी दूर होने के कारण वे सुनीता को अस्पताल नहीं ले जा सके पूरा परिवार चिंता मेंं डूबा हुआ था तभी उन्हें 108 एंबुलेंस की याद आई और एंबुलेंस के लिए सूचना दी सूचना पाते ही कुंडी पुरा थाना की एंबुलेंस गांव के लिए रवाना हुई और महिला को एंबुलेंस में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने से एंबुलेंस में उपस्थित पीएमटी लक्ष्मण पवार पायलेट सुनील पवार ने एंबुलेंस में ही प्रसव कराया जिसकेे बाद जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
छिंदवाड़ा से जाहिद खान