स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर एवं पांढुरना तहसील की सीमा पर स्थित सुदूर आदिवासी ग्रामीण अंचल के ग्राम रझाड़ी पिपला में स्थित शासकीय हाईस्कूल में संयोगवश विगत 3 वर्षों से प्रिंसिपल से लेकर पूरा का पूरा स्टाफ महिलाओं का हैं. प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी की कार्यकुशलता से यह हाईस्कूल महिला सशक्तिकरण का शानदार उदाहरण बन गया हैं. शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ विभिन्न खेलों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अनेक किर्तिमान स्थापित कर चुका हैं यह हाईस्कूल…


शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला की स्थापना मध्यप्रदेश शासन ने सन् 2003 में की थी. सन् 2006 में श्रीमती ममता वंजारी की नियुक्ति अध्यापक के पद पर की गई. कई बार यह हाईस्कूल एक शिक्षिका के भरोसे रहने के बावजूद शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ खेल कूद, विभिन्न क्रियाकलापों एवं प्रतियोगिताओं में सफलताओं के कारण अपनी अलग पहचान बना चुका है. वर्तमान में यहां कुल छह महिला शिक्षक हैं, जिसमें चार नियमित माध्यमिक शिक्षक संवर्ग और दो अतिथि हैं.

पिछले दो वर्ष का बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम**
👉🏻सन् 2019 में 64.5 % , कु. कल्याणी पराड़कर नें 94.2 % अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही.
👉🏻 सन् 2020 में 92.3 % , कु. काजोल हिंगवे नें 94.5 % अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही.

छात्राए बजाती हैं स्कूल बैंड**

इस हाईस्कूल में सन् 2018 में स्कूल बैंड खरीदा गया. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की प्रभात फेरी में इस ग्रामीण अंचल में पहली बार स्कूल बैंड बजा. इस हाईस्कूल की छात्राओं ने प्रभात फेरी में स्कूल बैंड, बिगुल, बांसुरी, डम्बल क्रिडा, लेझीम नृत्य का सुंदर प्रर्दशन कर क्षेत्र में काफी वाहवाही बटोरी थी.

छात्राओं ने जीता था टेबलेट**
विगत वर्ष साइंस रोबोटिक एग्जीबिशन में यहां की छात्राओं का माॅडल प्रथम स्थान पर आने से पूरे जिले में प्रशंसा हुई थी साथ ही छात्राओं को पुरस्कार स्वरुप टेबलेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था.

इनका कहना हैं….

   संपूर्ण महिला शिक्षिकाओं का स्टाफ हैं. हम सब मिलजुलकर कार्य करते हैं. हमें ग्रामवासियों का भी अच्छा सहयोग मिलता हैं. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं, बस कार्य करने का जज्बा होना चाहिए.
      *श्रीमती ममता वंजारी*
                *प्रिंसिपल*
         -----------------------------

    श्रीमती वंजारी मेडम की कार्यकुशलता से शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला, शैक्षणिक कार्य के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में अव्वल हैं. कोरोना काल में श्रीमती वंजारी मेडम को शिक्षा विभाग ने नगर परिषद मोहगांव हवेली दल प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी थी. जिसे भी उन्होंने कुशल पूर्वक निभाया.
            *आर. एन. पात्रीकर*
   *विकास खंड शिक्षा अधिकारी सौंसर*
      ----------------------------------

    गायत्री के महान् साधक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने 21 वीं सदी नारी सदी कहा हैं, श्रीमती वंजारी मेडम जिसका  साक्षात् उदहारण हैं।
             *योगीराज वानोडे*
 *पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी सौंसर*
वर्तमान विकास खंड शिक्षा अधिकारी पांढुरना

श्रीमती वंजारी मेडम की कार्यकुशलता से यहां एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्मित हुआ हैं.
            *मोहन घागरे* पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत रझाड़ी पिपला

 जब से श्रीमती वंजारी मेडम यहां पदस्थ हैं तब से इस ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक वातावरण बन गया हैं.
          *बाबुराव सोमकुंवर* सरपंच, ग्राम पंचायत रझाड़ी पिपला

पूरा स्टाफ महिलाओं का होने से लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आई हैं. श्रीमती वंजारी मेडम का कार्य प्रशंसनीय हैं.
            *सुनिता घागरे* पूर्व सरपंच, ग्राम पंचायत रझाड़ी पिपला

आपका पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

    


———————–


—————————

  

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    1 + 4 =