स्टेड डेस्क- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक फेरबदल किया गया है यह फेरबदल छिंदवाड़ा में भी हुआ है. इधर जिला कांग्रेस के भीष्म पितामाह माने जाने वाले और बीते दशकों से छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष का पद संभालने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगा प्रसाद तिवारी को प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. वहीं श्री तिवारी के स्थान पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ ओकटे को पदस्थ किया गया है..

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह फेरबदल प्रदेश के 3 जिलों में किया गया है. जिसमें सागर छतरपुर और छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्षों की नव नियुक्ति की गई है. वहीं कमलनाथ के अभिन्न साथी के रूप में पहचाने जाने वाले छिंदवाड़ा के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गंगा प्रसाद तिवारी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

आपको बता दें गंगा प्रसाद तिवारी बार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारियां बखूबी निभाई है. बात करें मध्य प्रदेश के राजनीतिक गढ़ और विकसित जिला छिंदवाड़ा की तो यहां लंबे समय से वे कमलनाथ के साथ संगठनात्मक जिम्मेदारियों का निर्वाहन भी करते आए हैं. उन्हें छिंदवाड़ा में कमलनाथ के अभिन्न में जाना जाता है. वे न केवल अच्छे जिला अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन करते आए हैं साथ ही उन्हें एक बेहतर राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में भी जाना जाता है. निश्चित तौर पर उन्हें मिली जिम्मेदारी से प्रदेश स्तर पर कांग्रेस को और भी मजबूती मिलेगी. प्रदेश स्तर पर कांग्रेस को उनके अनुभव का पूरा फायदा भी मिलेगा।

इधर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ ओकटे की नियुक्ति युवाओं में ऊर्जा का संचार करेगा और स्वाभाविक ही जिले में कांग्रेस को और भी मजबूती हासिल होगी. श्री ओकटे अपने सरल व्यक्तित्व और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाते हैं उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है. इन नियुक्तियों से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है..

आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eleven + 9 =