स्टेड डेस्क- हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले सिवनी को एक बार फिर सिवनी के अदनान खान ने गौरानबित किया है. जबलपुर में गत 8 मार्च को मध्य प्रदेश सब जूनियर हॉकी टीम ट्रायल 67 हुई, जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 200 खिलाड़ी ने इस चयन प्रक्रिया में भाग लिया. जिसमें 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
(वाहिद खान, कंटेंड एडिटर, सिवनी)

चयनित खिलाड़ी हरियाणा के नरवाना में हो रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जबलपुर से दिल्ली होते हुए हरियाणा रवाना हो गए हैं. बता दें यह प्रतियोगिता 17 से 25 मार्च तक खेली जाएगी. मध्य प्रदेश सब जूनियर हॉकी टीम 2021 का चयन विभिन्न चरणों में किया गया है. जिसमें खिलाड़ियों की दक्षता शारीरिक क्षमता और खेल कौशल पर विशेष ध्यान दिया गया. इस टीम में 17 वर्ष से कम के खिलाड़ी सम्मिलित है. वहीं सिवनी के अदनान खान एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका चयन सिवनी जिले से हुआ है.

गौरतलब हो 15 वर्षीय अदनान खान मिशन इंग्लिश स्कूल में नौवीं कक्षा में अध्यनरत है, मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध होने के बावजूद भी हॉकी के प्रति विशेष रूचि होने के कारण अदनान का चयन पहले तो सिवनी के फीडर सेंटर में हुआ, उसके बाद 3 साल की कड़ी मेहनत करने पर आज अदनान को उसकी मेहनत का फल प्राप्त हुआ. अदनान खान सिवनी के भगत सिंह वार्ड हड्डी गोदाम निवासी हैं उनके पिता नसीम खान बबलू एक व्यवसाई हैं. अदनान की इस कामयाबी ने सिवनी जिले को गौरवान्वित किया है. सिवनी जिला हॉकी संघ के सचिव सोहेल पाशा, अध्यक्ष धन्नालाल गौर एवं खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मकसूदा मिर्जा सहित सिवनी के वरिष्ठ खिलाड़ी वाहिद खान ने अदनान खान को शुभकामना दी हैं और ऐसे ही सिवनी का सर ऊंचा करते रहें, ऐसी कामना की है.

आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    15 − eleven =