स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव शिक्षा विभाग के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को चार सूत्रीय मांगपत्र देते हुए कहा कि, सी एम राईज योजना से लोगों में भ्रम की स्थिति है. शासकीय स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के अभिभावकों एवं पढ़ाने वाले शिक्षक दोनों सी एम राईज योजना से भयभीत हैं. शर्मा ने कहा कि शिक्षा के बच्चे से दूर हो जाने का डर भी अभिभावकों में है. वहीं शिक्षकों में स्कूल बंद होने पर नौकरी चले जाने का भय व्याप्त है. यह स्थिति मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद सी एम राईज योजना के बारे में दी गई जानकारी से बनी है.

वासुदेव शर्मा ने कहा कि सी एम भाषण में संदेश था कि, सरकार 20 किलोमीटर के दायरे के स्कूलों को बंद कर एक स्कूल संचालित करेगी. यदि ऐसा है तो यह शिक्षा के मूल उद्देश्य के खिलाफ एवं गरीब, मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला कदम साबित होगा. इसीलिए सी एम राईज योजना पर स्थिति स्पष्ट करना बेहद जरूरी है.

इस दौरान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष बबलू बैस, नगर अध्यक्ष आलोक गायकवाढ, मीडिया प्रमुख क्रिस वस्त्राणे, युवा कांग्रेस नेता लवकुश यादव, रोमी यादव, सलमान खान एवं कन्हैया राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

मांगपत्र में उल्लेख, छिंदवाड़ा में बंद हो गए 1000 स्कूल….
कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा के हस्ताक्षर से दिए गए मांगपत्र में कहा गया कि छिंदवाड़ा जिले को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिक्षा का हव बनाया था, यहां 4,500 शासकीय स्कूल संचालित होते थे, जिनमें 20 हजार से अधिक उच्च शिक्षित लोग शैक्षणिक कार्य करते थे. इसका मतलब है शिक्षा विभाग सबसे अधिक रोजगार देने वाला विभाग है, जिसे सी एम राईज योजना के जरिए खत्म करने की कोशिश की जा रही है.15 साल में भाजपा की शिवराज सरकार की शिक्षाविरोधी कदमों के चलते छिंदवाड़ा जिले में ही 1,000 स्कूल बंद हो गए और शिक्षकों की संख्या घटकर 10,000 के करीब रह गई, जो अपने आप में चिंताजनक स्थिति है।

तो छिंदवाड़ा जिले में बचेंगे 325 स्कूल….
वासुदेव शर्मा ने मांगपत्र में, विभाग की चल रही तैयारियों पर चिंता जताते हुए बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा केंद्र की सी एम राईज योजना की तैयारियों से मिल रही जानकारियां बेहद चिंताजनक हैं। विभाग 3,567 स्कूलों का समायोजन सी एम राईज के लिए चिंन्हांकित 325 स्कूलों में करने जा रहा है, यदि ऐसा होता है तो जिले में सिर्फ 325 स्कूल संचालित होंगे और 3242 स्कूल सी एम राईज योजना से प्रभावित होकर बंद होने की स्थिति में पहुंच जाएंगे।

कितने स्कूल बचेंगे..? वर्तमान में कितने हैं…
सीएम राईज योजना के तहत शिक्षा विभाग जिले में अमरवाड़ा में 21, बिछुआ में 20, छिंदवाड़ा में 29, चौरई में 23, हरईई में 29, जुन्नारदेव में 52, मोहखेड़ में 31, पाण्डुर्ना में 29, परासिया में 35, सौंसर में 25 एवं तामिया में 31 स्कूल संचालित करने की योजना पर काम कर रहा है, जबकि वर्तमान में अमरवाड़ा में 228, बिछुआ में 215, छिंदवाड़ा में 331, चौरई में 274, हरई में 396, जुन्नारदेव में 511, होमखेड़ में 309, पाण्डुर्ना में 316, परासिया में 377, सौंसर में 214 एवं तामिया में 376 स्कूल संचालित हो रहे हैं.

कांग्रेस और भाजपा की सोच में 20 किलोमीटर का अंतर.?
मांगपत्र के जरिए कामगार कांग्रेस ने मांग की है कि कांग्रेस की कमलनाथ की सरकार ने 1 किलोमीटर में प्राथमिक, 3 किलोमीटर में मिडिल स्कूल चलाने की पुरानी व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया था, उनके इस निर्णय के पीछे का उद्देश्य था कि शिक्षा बच्चे के घर के करीब होनी चाहिए, लेकिन भाजपा की शिवराज सरकार शिक्षा को बच्चे के घर से 20 किलोमीटर दूर करने जा रही है.?

कामगार कांग्रेस ने की मांग:- 1- स्कूल शिक्षा विभाग में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की 1 किलो मीटर पर प्राथमिक, 3 किलोमीटर मिडिल एवं 8 किलोमीटर पर हाई स्कूल की नीति को लागू रखा जाए तथा जिले में जितने स्कूल बंद हो चुके हैं, उन्हें पुन: शुरू किया जाए.
2- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बाद सी एम राईज योजना के बारे में बनी भ्रम की स्थिति दूर की जाए और लोगों को इस योजना के वास्तविक उद्देश्य से अवगत कराया जाए.
3- विभाग की ओर से जिले में सी एम राईज योजना के तहत 3242 स्कूलों को बंद करने का भेजा गया प्रस्ताव तत्काल रोका जाए.
4- जिले में खाली शिक्षकों के 5,000 पदों पर अतिथि शिक्षक रखकर शिक्षकों की कमी दूर की जाए एवं पूर्व में कार्यरत सभी अतिथि शिक्षकों उनके स्कूलों में वापस भेजा जाए तथा कोरोना में उनकी सेवाओं को निरंतर मानते हुए वेतन का भुगतान किया जाए.

आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    4 × 5 =