स्टेड डेस्क- यूं तो सिवनी का प्रियदर्शनी पेंच नेशनल पार्क अपनी बाघों की संख्या और कॉलरवाली बाघिन को लेकर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, मगर इसी कड़ी में जंगल बुक का किरदार काला तेंदुआ जो कि बघीरा के नाम से प्रसिद्ध है इन दिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

विशेष तौर पर सैलानी बगीरा को ही देखने के लिए ज्यादातर सफारी कर रहे हैं और अब यह बगीरा आसानी से भी देखा जा सकता है.

फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि यह काले रंग का तेंदुआ सामान्य तेंदुए की तरह विचरण कर रहा है और पेड़ पर चढ़ रहा है. यह अपने आप का एक विलुप्त प्राणी है जो कि पूरे भारत में अब तक कहीं नहीं देखा गया है.

इसका वर्णन रुल्यर्द किपलिंग की बुक “द जंगल बुक” में किया गया था और उसका सीरियल भी बनाया गया था, जिसे पूरे भारतवर्ष में बहुत ही प्रमुखता से देखा गया था. बघीरा की वजह से नेशनल पार्क में सैलानियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.वाहिद खान, कंटेंड एडिटर सिवनी

आपका अपना पसंदीदा और लोकप्रिय KBP NEWS जल्द आ रहा है डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    11 + fifteen =