स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार जिले सहित कोयलांचल में कोरोना से लड़ने कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं कांग्रेस के विधायक लगातार सरकारी कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। ये भ्रम और अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, साथ ही भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार और भाजपा नेताओं द्वारा किए गए कार्यों पर अपनी मोहर लगाकर झूठा श्रेय से लेने से भी बाज नहीं आ रहे है।
कोयलांचल के बड़कुही और जुन्नारदेव के वेलफेयर हॉस्पिटल में मिलने वाली सारी सुविधाएं मेरे द्वारा केंद्रीय कोयला मंत्री और प्रभारी मंत्री से माँग करने से मिली है। प्रभारी मंत्री के अरविंद भदौरिया के प्रयासो से कोयलांचल में कोरोना से इलाज की सुविधाएं दी जा रही है। उक्त बातें परासिया के पूर्व विधायक और मजदूर नेता ताराचंद बावरिया ने कही।
पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया ने कहा कि केंद्रीय चिकित्सालय बड़कुही चालू करने और जुन्नारदेव में वेलफेयर का प्रयास उनके द्वारा विगत अप्रैल माह से किया जा रहा है। पेंच ,कन्हान और पाथाखेड़ा को जोड़कर बड़कुही को केंद्रीय चिकित्सालय का दर्जा देना और जुन्नारदेव में वेलफेयर अस्पताल को सुविधाएं उपलब्ध कराने का श्रेय उनके साथ-साथ केंद्रीय कोयला मंत्री और प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया को जाता है।
श्री बावरिया ने बताया कि 7 मई को उनके द्वारा कोयला मंत्री को प्रस्ताव पहुंचाया गया था। प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया के हस्तक्षेप से कोयला मंत्री के निर्देश पर कोयलांचल को सुविधाएं मिली है। कांग्रेसी विधायक बैठक का दिखावा कर ढिंढोरा पीट रहे है कि कमलनाथ ने यह काम करवा दिए। ऐसे संकट काल में भी कांग्रेस को ऐसी ओछी राजनीति नहीं करना चाहिए। वे भाजपा की सरकार के माध्यम से हो रहे कार्यों पर अपनी मोहर लगाने का काम कर रहे हैं। यह कांग्रेसी विधायक अपनी विधायक निधि तक ठीक से जनता के कल्याण के लिए खर्च नहीं कर रहे।
उन्होंने कहा कि हमारे भाजपा के सिवनी विधायक मुनमुन राय ने पूरी एक करोड़ रुपए की विधायक निधि कोरोना से इलाज के लिए समर्पित कर दी। वहीं छिंदवाड़ा के ये विधायक ठीक से विधायक निधि तक नहीं दे पाए और जितनी विधायक निधि दिए उसे भी अपना बताकर झूठी और फर्जी विज्ञप्ति जारी करने के बाद अब फर्जी रूप से पत्रकारवार्ता भी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे संकट काल में राजनीति नहीं करना चाहती लेकिन यह फरेबी और झूठे कांग्रेसी लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिस कारण मजबूरी वश भाजपा को इनके कृत्यों का जवाब देना पड़ रहा है।
समाचार विज्ञापन और संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823