स्टेड डेस्क- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत विकासखंड तामिया के ग्राम पंचायत साजकुही के मलालढाना में पुलिस और राजस्व टीम पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला करने की वारदात हुई है। जिसमे तामिया थाना की टी आई प्रीति मिश्रा एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया सहित अन्य दो लोग घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार साजकुही के मलालढाना में जलसराम परतेती घर विवाह कार्यक्रम के तहत 12 मई की सुबह बेटे का विवाह हुआ था और इसी दिन रात में बेटी का भी विवाह होना था जिसकी बारात आने वाली थी।
इस विवाह कार्यक्रम लगभग 200 लोगो की मौजूदगी होने की सूचना मिलने पर तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तहसीलदार मनोज चौरसिया अपनी टीम के साथ गांव पहुचे थे। जहां संबंधित के यहां कहा सुनी के बाद टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित asi राजेन्द्र नागवंशी, सैनिक सुनील अहके एवं तहसीलदार का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए। सभी को तामिया में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रिफर किया गया।
इधर घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, asp, जुन्नारदेव sdop एवं आसपास के अन्य 5 थानों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। समाचार लिखे जाने तक fir की प्रक्रिया नहीं हो पाई है जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और क्या मामला पंचीबद्ध किया गया है। वहीं घायलों में फ़िलहाल तहसीलदार के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है।