स्टेड डेस्क- आपने सड़क हादसे तो बहुत देखे होंगे, जिसमें दुर्घटनाग्रस्त वाहन के परखच्चे उड़े और कई वाहन ऐसे भी देखे होंगे जिसमें हादसे का शिकार वाहन लड्डू बन गया होगा… लेकिन क्या आपने ऐसा भी कोई हादसा देखा है जिसमें वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह सुरक्षित है और कार बीच में से टूट कर दो टुकड़े हो गई हो.? शायद ही कभी ऐसा देखा हो. लेकिन छिंदवाड़ा के विधानसभा क्षेत्र सौसर से नागपुर पहुंच मार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई दो अन्य को नागपुर रेफर किया गया है. इस हादसे में किया कंपनी की एक्सयूवी कार बीच से टूट कर दो टुकड़े हो गई..? इस हादसे ने कार कंपनी के सुरक्षा और मजबूती के सभी दावों को खोखला साबित करते हुए सवालिया निशान लगा दिया है…?
कि आखिर एक पुलिया से टकराने से भारी भरकम कार बीच से टूटकर कैसे दो टुकड़े हो सकती है..? आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि है कार किस तरह दो टुकड़े हो गई है हालांकि यह तफ्तीश का विषय है. लेकिन इन सबके बीच कार की कमजोरी ने हादसे को और भी बड़ा रूप दे दिया है यदि कार बीच से टूट कर दो टुकड़े नहीं होती तो निश्चित रूप से इतने लोगों की मौत नहीं होती..?
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर ड्रीम लेंड सिटी के पास मोटर साइकिल चालक को बचाने के चक्कर मे होना बताया जा रहा है, कार क्रमांक MH31FR3314 में सवार तीन महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं 2 को नागपुर उपचार के लिए भेजा गया.
कार सवार रामाकोना से सौसर जा रहे थे एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर मे पुलिया से टकरा गई. जिससे कार के 2 टुकड़े हो गये एवं घटना स्थल पर 3 महिलाओं की मौत हो गई. जिसमें सौसर निवासी 35 वर्षीय रोशनी अनूप जयसवाल, माधुरी आनंद जयसवाल उम्र 37 वर्ष, तथा कलमेश्वर निवासी प्रिया सचिन जैस्वाल उम्र 34 वर्ष की घटना स्थल पर मौत हो गयी.
वहीं संचित प्रेमलाल जायसवाल तथा नीलम संचित नागपुर निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया.
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिला व तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें- 9425391823