स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- कोरोना प्रोटोकॉल के चलते प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए गायत्री परिवार के सैकड़ों परिजनों नें गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला गायत्री जयंती पर्व इस वर्ष ऑनलाइन मनाया गया। सभी परिजनों ने सुबह गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के लाइव प्रसारण के साथ गायत्री यज्ञ किया। शाम को गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में होने वाले दीप यज्ञ में मोहगांव हवेली के छात्र मयंक गोपाल वंजारी के तकनीकी सहयोग से जियोमीट एवं फेसबुक लाइव के वर्चुअल लाइव प्रसारण के माध्यम से सहभागिता की।
विराट दीप महायज्ञ का संचालन करते हुए अपने प्रवचन में प्रो. नरेन्द्र हिंगवे ने गायत्री महामंत्र, महायज्ञ एवं दीप यज्ञ का महत्व बताते हुए भारतीय यज्ञमय संस्कृति को अपनाकर सृष्टि को महाविनाश से बचाने का आव्हान करते हुए कहा कि, हम हमारी भारतीय संस्कृति से विमुख होने के कारण आज हमें कोरोना वायरस जैसी नित नई बिमारियों का परिदृश्य देखना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि, यज्ञ से वायरस नष्ट होकर प्रर्यावरण शुद्ध होता हैं। उन्होंने गौ गायत्री गंगा की भारतीय संस्कृति अपनाने की अपील की। दीप यज्ञ संचालन में भरत प्रजापति, पद् माकर भकने एवं जीवनदास बोबडे नें संगीत का साथ दिया तथा मयंक गोपाल वंजारी नें गायत्री शक्तिपीठ से जियोमीट एवं फेसबुक लाइव प्रसारण कर सैकड़ों परिजनों को घर बैठे इसमें सहभागी बनाया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट सौंसर के मुख्य प्रबंधन ट्रस्टी किशोर किनकर नें गायत्री जयंती कार्यक्रम के सभी सहयोगियों तथा दूरस्थ ग्रामों से ऑनलाइन जुड़े परिजनों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम पर प्रतिक्रियाएं…

गायत्री शक्तिपीठ सौंसर द्वारा गायत्री जयंती कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण कर सभी को इसमें सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया, इस प्रशंसनीय कार्य हेतु उन्हें धन्यवाद
 श्रीमती सपना सुभाष कलम्बे
अध्यक्ष, नगर पालिका मोहगांव हवेली
    इस लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सभी को इसमें सहभागी होने के अवसर के साथ साथ गुरदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के संदेश प्रवचन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है।
  प्रदीप ठाकरे, संस्थापक,छत्रपति शिवाजी आईटीआई कॉलेज
    कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन करते हुए गायत्री जयंती कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण एवं प्रवचन निश्चित ही प्रशंसनीय हैं। मैं कार्यक्रम को जीवनभर याद रखूंगा।
    नितिन बोडे,गायत्री चरणपीठ, पिपला नारायणवार
     बहुत ही सराहनीय प्रयास रहा हैं इस कोरोना प्रोटोकॉल में । मैंने सपरिवार सहित इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
               अंकुर सिंह ठाकुर
    गायत्री जयंती कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण करने से इस कोरोना प्रोटोकॉल में विभिन्न ग्रामों के सैकड़ों परिजनों को घर बैठे इस कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला हैं, इस हेतु साधुवाद।
              श्रीमती ममता वंजारी, प्रिंसिपल,
   हम गायत्री जयंती कार्यक्रम के इस ऑनलाइन प्रसारण में घर से ही मोबाइल द्वारा सम्मिलित होकर आनंदित महसूस कर रहे हैं। प्रसारण की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम हैं।
      श्रीमती चित्रा गणेश मानकर
    ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हमें ऐसा लगा कि, हम गायत्री शक्तिपीठ में ही मौजूद हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन प्रसारण की व्यवस्था प्रशंसनीय रहीं हैं।
       श्रीमती निशा ज्ञानेश्वर काले

समाचार विज्ञापन एवं मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला, तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें- 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    2 + 4 =