लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों को संसद सत्र का बेसब्री से इंतेज़ार रहता है, ये बेसब्री का आलम तब और चरम पर होता है जब जनप्रतिनिधी विपक्ष में होता है…! यह सत्र एकमात्र साधन होता है जब सांसद अपनी जनता और लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं से सरकार को अवगत कराता है… जनता के हितों के लिए लड़ता है… और यदि सरकार की कोई गलत नीति है तो उसका विरोध करके जनता को राहत पहुंचाने का पुरजोर प्रयत्न करता है… मगर ये सब तब होता है जब कोई समस्या हो..? लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मध्यप्रदेश में विपक्ष में बैठी कांग्रेस की नज़र में प्रदेश में सब बेहतर चल रहा है..? तभी तो मध्यप्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद नकुल नाथ, संसद सत्र में सामिल न होकर छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर हैं…?
स्टेड डेस्क- इन दिनों देश की जनता बेतहाशा मेंहगाई की मार झेल रही है. देश मे जगह जगह मेंहगाई को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. किसान बिल, कोरोना महामारी की भयावाह तस्वीरें, लॉकडाउन में छिनने वाले रोजगार, बेरोजगारी, शासकीय कर्मचारियों की समस्याएं, महिला अत्याचार जैसे अनेकों मुद्दों ने सुर्खियां बटोरी है… यह तो ज्वलंत और आम जनता से जुड़ा मुद्दा है, लेकिन इसके अलावा भी अनेकों ऐसे गंभीर मुद्दे हैं जिन पर चर्चा का बेहतर मौक़ा संसद सत्र में मिलता है. विडंबना है कि यह समस्याएं जनप्रतिनिधियों को दिखाई नहीं दे रही है।
छिंदवाड़ा के सांसद 19 से 21 जुलाई तक छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं उनके साथ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी दौरे कर रहे हैं. जिले में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. जबकि 19 जुलाई से संसद सत्र भी शुरू हो चुका है.
ऐसे में मध्यप्रदेश के एक लौते कांग्रेस सांसद नकुल नाथ का सत्र में सामिल न होना चिन्तनीय तो है ही, साथ ही कई सवालों को भी जन्म देता है. हालांकि इस ख़बर को लिखते हुए हमें भी दुःख हो रहा है, क्योंकि छिंदवाड़ा का बहुत ही गौरवशाली राजनीतिक इतिहास रहा है जिसमें संसद नकुल नाथ के पिता छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का छिंदवाड़ा के विकास में महती भूमिका रही है.
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में बड़े-बड़े आयाम गड़े हैं. जिसको लेकर देश में छिंदवाड़ा सुर्खियों में रहा है और छिंदवाड़ा को अलग पहचान भी मिली है. बात करें छिंदवाड़ा की जनता की तो, छिंदवाड़ा की जनता ने नाथ परिवार को अपने हृदय में बसाया है जिसका साक्षी कमलनाथ का लगातार सत्ता में रहना है.
यही नहीं कमलनाथ की लोकप्रियता मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए काफी बढ़ी है. वहीं मध्य प्रदेश की जनता को उनसे काफी उम्मीदें भी हैं. ऐसे में उनके पुत्र और मध्य प्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद का सत्र में शामिल ना होना, जनता के हितों के लिए सवाल खड़े ना करना, महंगाई बेरोजगारी जैसे अनेकों मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षण करने सत्र में ना पहुंचना, सवाल तो खड़ा करता ही है…? वो भी तब जबकि वे विपक्ष की भूमिका में हैं. जब ऐसी स्थिति बनती है तो जिम्मेदारी कलम की भी बनती है ऐसे में कलम तो चलेगी ही… और चलती रहेगी…
आईये जानते हैं आज क्या है नकुल नाथ का दौरा कार्यक्रम…
बहरहाल आज 20 जुलाई को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार नकुलनाथ सुबह 11.30 बजे एन.आई.आई.टी चांदामेटा (परासिया) के कार्यक्रम में उपस्थित हुए. दोपहर 12 बजे वे नवेगांव पहुंचे. दोपहर 1.30 बजे नवेगांव में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए. जिसके बाद 2.30 बजे दमुआ पहुंचे. आयोजित कार्यक्रम के उपरांत सांसद श्री नाथ 4.30 बजे दमुआ से शिकारपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
आपका अपना लोकप्रिय एवं विश्वसनीय KBP NEWS और चाणक्य केसरी TV जल्द आ रहे हैं डिजिटल प्लेटफार्म पर…
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील में संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823