*शहीदों की याद में मेला लगाने के लिए नहीं है जगाह…?
*स्वतंत्रता दिवस के पहले, राष्ट्रीय ध्वज के साथ सीनियर सिटीजन की मांग…
*क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से लेकर राजनेताओं तक की शिकायत…
*झंडा वंदन स्थल को लेकर आंदोलन…

शहीदों की मज़ारों पर, लगेंगे हर बरस मेले।
वतन पे मर मिटने वालों का, बाकी यही निशां होगा।।

शहीद-ए-आजम अशफाक उल्ला खान की यह पंक्तियां इन दिनों कुछ और ही बयां कर रही हैं…! इन पंक्तियों को यदि गौर से पढ़ा जाए तो हमारे देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को सिर्फ अपनी आने वाली आजाद पीढ़ी से इतनी ही उम्मीद थी कि, हर वर्ष उनकी मजारों चिताओं पर देशभक्तों के मेले लगाए जाएं… यही उन अमर शहीदों के लिए आजादी का बेहतर उपहार होगा. किंतु इन पंक्तियों को भी आज रुलाने का असफल प्रयास किया जा रहा है..? छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 20 में बीते कई दशकों से हो रहे ध्वजारोहण स्थल पर अमर शहीदों के चित्र रखने हेतु लगवाई जाने वाली ग्रिल की मांग में अड़ंगा डाला जा रहा है.? राष्ट्र भक्तों को अपने देश के अमर शहीदों को नमन करने के लिए मेला लगाना तो दूर- शहीदों की फोटो तक लगाने की जगह नहीं दी जा रही है. तफ़सील से मामला कुछ यूं है…

स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा- आज पातालेश्वर वार्ड नंबर 20 के क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़क पर उतरे. क्षेत्रवासियों ने बताया कि वह 35 से 37वर्षों से एक स्थान पर राष्ट्रीय पर्व में झंडा वंदन करते आए हैं, लेकिन झंडा वंदन स्थल पर खाली पड़ी जमीन में नई आंगनवाड़ी भवन बना दिया गया है जिसकी वजह से अब झंडा वंदन करने में असुविधा होगी क्योंकि खाली पड़ी जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण हो गया है क्षेत्रवासियों की माने तो इस स्थल पर देश के कई अमर शहीदों की जयंती और पुण्य तिथि भी मनाई जाती है अब ऐसे में झंडा वंदन स्थल को छोटा कर दिए जाने के चलते हमारी मांग है कि बाउंड्री वॉल से लगकर गिरिल लगा दी जाए, ताकि देश के महात्माओं की फोटो चित्र लगाकर उस पर पूजा पाठ हो सके. लेकिन क्षेत्र के कुछ राजनीतिक लोग यह काम नहीं होने दे रहे हैं.

          उन्होंने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी की मैडम भी इस बात का विरोध कर रही है कि उस स्थान पर गिरिल नहीं लगाया जाए. जिसके चलते हुए ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है. लाख जतन के बाद भी अड़ंगा डाल रहे लोगों से परेशान हो कर क्षेत्रवासियों और सीनियर सिटीजन ने मिलकर कलेक्टर से निवेदन किया है साथी इन लोगों ने राजनेताओं से भी इसमें सहयोग की मांग की है.

गांधीगिरी की राह पर क्षेत्रवासी…
विडंबना इस बात की है कि जिस देश की स्वतंत्रता की खातिर हमारे लाखों देशवासियों ने कुर्बानियां दी. ऐसे अमर शहीदों को याद करने के लिए एक छोटा सा स्थल बनाने, जिस पर ग्रिल लगाने की मांग के लिए राष्ट्र भक्तों को आंदोलन की राह पकड़ना पढ़ रहा है. उक्त मुद्दे को लेकर अब क्षेत्रवासियों ने गांधीगिरी का रास्ता इख़्तियार किया है. जिसके चलते सीनियर सिटीजन और क्षेत्रवासियों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया और अहिंसा के माध्यम से अपनी मांगे मनवाने का प्रयास किया.

छिंदवाड़ा से कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट

समूह संपादक-md ज़ाहिद खान, 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    ten − 6 =