स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर पूरे जिले में कांग्रेस ने बिजली के बढ़े हुए दामों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर बिजली कम्पनी के कार्यालयों का घेराव कर बिजली बिलों की होली जलाई।

बिजली के बढ़े हुए बिलों से किसान, व्यवसायी और घरेलू उपभोक्ता सभी परेशान है। कमरतोड़ महंगाई के बीच बिजली के बिल भी करंट मार रहे हैं। आम व्यक्ति आए दिन बढ़े हुए बिलों को लेकर विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों तक यह आवाज नहीं पहुंच रही। भाजपा सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस ने खजरी चौक स्थित विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।
सरकार और बिजली कम्पनी के खिलाफ कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा जिला सहित सम्पूर्ण प्रदेश में बढ़ते बिजली के बिल एवं विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही मनमानी के विरोध में कांग्रेस ने जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालय पर बिजली कम्पनी के कार्यालयों के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 5 अगस्त की दोपहर 12 बजे से बिजली कार्यालयों के सामने धरना देकर बिजली के बिलों को वापस लो… शिवराज तेरी तानाशाही, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी… बहुत हुई महंगाई की मार, अब हटाओ भाजपा सरकार …. के नारे लगाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में बिजली नहीं मिल रही है इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिजली सप्लाई नहीं होने के कारण अन्य जरूरी सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। रात के समय गांव अंधेरे में डूबे रहते हैं।

बिजली बिलों की जलाई होली…
शहर कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ग्रामीण एवं निगम ग्रामीण छिंदवाड़ा ने बढ़े हुए बिजली के बिलों को माफ करने, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई देने, बिजली दरों में वृद्धि वापस लेने, पुराना टेरिफ लागू करने, विद्युत लाइनों के रखरखाव सहित अन्य विद्युत समस्याओं के निराकरण सहित अन्य 8 बिन्दुओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम बिजली कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को ज्ञापन सौंपा और बिजली बिलों की होली जलाई। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संयोजक ग्रामीण एवं निगम ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमित सक्सेना, शहर कांग्रेस कमेटी समन्वयक आनंद बक्षी सहित सभी कांग्रेस की सभी शाखाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सीनियर जर्नलिस्ट कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    six + 4 =