स्टेड डेस्क/ बिछिया – आज मंडला जिले के समस्त विकास खण्डों में विश्व आदिवासी दिवस बडे ही धूमधाम से मनाया गया. जगह जगह रैली निकाल कर गानों में थिरकते हुए गली गली चौराहों से निकले. जिसमे युवा पीढ़ी ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और विश्वआदिवासी दिवस के उपलक्ष में आदिवासियों के सम्मान संस्कृति की रक्षा को ध्यान में रखते हुए आदिवासी समाज के विभिन्न गांव से एवं सगा समाज के द्वारा आदिवासी दिवस पर ढोल बाजों के साथ रैलियां निकाली गई.
जिसमे हजारों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे. रैली बड़ा देव मंदिर से इंदिरा चौक तक भ्रमण कर समाप्त हुई. बड़ा देव मंदिर के पास विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया.
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अंजनिया काँसखेड़ा बंजी ककैया आदि ग्रामों से आए लोग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आस पास के सभी ग्रामों से ग्रामीणो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम में समाज के लोगों का शिक्षा की ओर रुझान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. समाज की परंपरा साहित्य संस्कृति को बढ़ावा के लिए प्रयास किया गया.
बिछिया से राकेश पटेल रिपोर्ट