स्टेड डेस्क/मण्डला ब्यूरो- बिछिया में बहुत दिनों से देवराज के फार्म हाउस व नहर के पास लड़ाईया टोला में जुआ खेला जा रहा है. इस खेल में एक रात में लाखों की नाल काटी जा रही है.
जानकारी के अनुसार देवराज के फार्म हाउस लड़ाईया टोला जहां जुआड़ियों के रात्रि भोजन ,पान बीड़ी सिगरेट गुटका दारू की व्यवस्थाएं होती हैं..? बिछिया थाने को पता है थाने की सह पर यह छोटा जुआ अब लाखों का हो गया है. अगर किसी दबाव में पुलिस कार्यवाही भी करती है तो पहले जानकारी जुआं खिलाने वाले को हो जाती है. और फड़ संचालन बंद हो जाता है. पुलिस मौके पर पहुंचती है तो वहां कुछ नहीं मिलता. आपको बता दें कि यह जुआं फड़ नहर के पास एक मकान मे संचालित होता है. वैसे बिछिया में कभी भी जुआ बन्द नही होता है.
कई जिले के खिलाड़ियों का लगता है जमावड़ा…
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि इस जुआं फड़ में पड़ोसी जिले से जैसे बालाघाट, नैनपुर,सिवनी, लखनादौन, घनसोर डिंडोरी से खिलाडी अपना भाग्य आजमा रहे है. बिछिया थाने को सब पता है पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही, यह तो बिछिया थाना प्रभारी ही जाने. जबकि हाल ही में जुआं की खबर थाना प्रभारी को दी गई थी. उस समय जुआं का खेल पूरे शबाब पर था, पर थाना प्रभारी ने टीम भेज रहे है कह दिया कार्यवाही शून्य रही…?
इधर सट्टा का जोर…
अंजनिया चौकी अंर्तगत आसपास के क्षेत्र में सट्टा पट्टी जोरों पर चल रहा है. बड़ी संख्या में नागरिक जुआ के साथ में सट्टा के भी आदी हो गए हैं. छोटे बड़े सभी वर्ग के लोगों को सट्टा ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. किराना दुकान गल्ला दुकान सहित चौक चौराहे पर सट्टा पट्टी लिखी जा रही है. लोगों का कहना है पैसे वाले होने की वजह से सट्टा पट्टी से जुड़े लोगों का कभी भी कुछ नहीं होता. इनको पुलिस का नाममात्र का भय नहीं है और न ही पुलिस इन पर कार्रवाई करती है जैसे सब कुछ सेटिंग से चल रहा हो..? अंजनिया चौकी अंतर्गत माधोपुर, सुकतरा, कोसमघाट सहित पूरे आसपास सट्टा पट्टी का गोरखधंधा चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है पुलिस की अनदेखी के चलते हमारे गाँव के लोग बर्बाद हो रहे हैं.
मण्डला से कंटेंड एडिटर सलीम खान की रिपोर्ट