प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर है वे सीधे जिले के पांढुर्ना विधानसभा मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नए थाना भवन का उद्घाटन किया इस अवसर पर कांग्रेस के विधायक निलेश उइके ने प्रभारी मंत्री की जम के तारीफ की आलम यह था कि उन्होंने तारीफों के पुल बांध कर कुछ सौगाते भी मांगी …? उन्होंने कहा कि मंत्री जी प्रदेश के कर्मठ जुझारू संघर्षशील मंत्रियों में से एक हैं …. मंत्री जी ने पूर्व में भी पांढुर्णा को कई सौगातें दी हैं और अब भी हम मांग करते हैं कि वे पांढुर्णा को ओवर ब्रिज, पांढुर्णा के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण, नंदनवाड़ी में एकलव्य विद्यालय एवं कॉलेज की मांग रखी…

यह तो हुई जनता और जनप्रतिनिधि की बात, लेकिन इन सबके बीच पांढुर्णा विधायक का दिल खोलकर प्रभारी मंत्री की तारीफ करना..! कहीं पूर्व में चल रहे कयासों को हकीकत में बदलने का इशारा तो नहीं है…? विधायक की तारीफों का भाषण सुनने वाले लोगों में चर्चा आम हो गई है कहीं हृदय परिवर्तन का मामला तो नहीं..? क्योंकि प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस विधायक की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मंच से कहा कि मैं आपकी मांगों को पूरा कराने का भरपूर प्रयास करूंगा… साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और यह सरकार आपके साथ है हम सत्ता से व्यवस्था बदलने का काम करेंगे…? प्रभारी मंत्री के इस भाषण के बाद तो अब कयासों में मोहर भी लगनी शुरू हो गई..? चर्चा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन को लेकर पूर्व में कांग्रेस के दिग्गजों का भाजपा में शामिल होने की जो चर्चा चल रही थी… कहीं ये वो तो नहीं…? हालांकि यह मात्र एक चर्चा का अंश है जो जनता के बीच चल रही है. भविष्य की राजनैतिक परिपाटी से ही स्पष्ट होगा कि आखिर नियति चाहती क्या है..!

बहरहाल आईये प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम पर नजर डालते हैं—-
*नवीन थाना भवन पांढुर्णा का कृषि मंत्री ने किया लोकार्पण…
*छिंदवाड़ा जिले का हर नागरिक मेरे परिवार का सदस्य-पटेल

*थाने में आने वाले आम जन को न्याय दिलाएं…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- पहले थाने में लिए दिए बगैर काम नही होता था लेकिन अब सत्ता परिवर्तन से व्यवस्था परिवर्तन हुआ है और लोगो का भरोसा थानों के प्रति बढ़ा है। उक्ताशय के वक्तव्य आज छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में जिले के प्रभारी और कृषि मंत्री कमल पटेल ने नवीन थाना भवन का उदघाटन अवसर पर कहे…

इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब आपकी समस्या का हल आपके घर योजना, छिंदवाड़ा जिले में प्रारम्भ की जाएगी। अवसर पर छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ सुमन, जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल सहित चौधरी चंद्रभान सिंह, कांग्रेस विधायक नीलेश उइके एवं अधिकारी व जनप्रतिधि उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा से कन्हैया विश्वकर्मा

(फ़ोटो-जफर अली)

संपादक- md ज़ाहिद खान, 9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    19 − 14 =