स्टेड डेस्क/सिवनी ब्यूरो- आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शहर के प्रतिष्ठित सदभाव ग्रुप द्वारा आयोजित की गई फुटबॉल 7 A साइड टूर्नामेंट में 15 अगस्त की संध्या को शानदार फाइनल मैच का आयोजन किया गया. जो टीम A (ओम ) और टीम C (शानू) के बीच खेला गया पूरे 1 घण्टे कशमकश भरे मैच में टीम C ने सचिन सिसोदिया के 1 गोल से जीत हासिल की. दोनो ही टीम के खिलड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर सभी का भरपूर मनोरंजन किया. फाइनल मैच के मुख्य निर्णयक वाहिद खान और असिस्टेंट रेफरी अक्कू गर्वे-ऋषिकांत त्रिवेदी-चन्दन पालऔर संजू देशमुख रहे.
समापन मैच के मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य आड़े सर और शहर के जाने माने एडवोकेट प्रदीप वैस-सदभाव के वरीष्ठ सदस्य बलराम बघेल, जय श्रीवास्तव ,सुशील ठाकुर-अभिराज सिंह रहे. जिनके द्वारा दोनो ही टीमो और अन्य लोगो को पारितोषिक वितरित किये गए. टूर्नामेंट में महेश सिसोदिया -JCB के प्रतीश श्रीवास्तव, जय श्रीवास्तव, राजेश यादव ,अमित यादव, गोलू सक्सेना, रूपेश कोहरु द्वारा इनामों की व्यवस्था की गई. बेस्ट रेफरी के रूप में सम्मनित किये गए वाहिद खान-ऋषिकांत-अक्कू-नीरज-पवन-चन्दन-निशान्त-शानू-संजू ,ओम -आसिष ,बेस्ट डिफेंडर संदेश-वाहिद खान-निशान्त-दिनेश-करम सिंह-अनूप-अजहर, सारिक बेस्ट फारवर्ड, संतोष लारा को Best स्कोरर,ओर राजेश यादव बेस्ट गोलकीपर रहे. अनस-ग्रथं-धार्मिक-एल्विन-अजहर-मोहसिन-एरॉन को नई उभरती प्रतिभा पुरुस्कार, विजय चौहान-गोलू सक्सेना शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद स्वरूप इनाम, टीम शानू श्रीवास्तव टूर्नामेंट की सबसे अनुशासित टीम के लिए पुरुस्कृत की गई . गोलू सक्सेना द्वारा निशान्त को मैदान में विशेष सक्रियता के लिये व्यक्तिगत रूप से पुरुस्कृत किया गया साथ ही विजेता और उपविजेता टीम को चमचमाती ट्राफी के साथ व्यक्तिगत इनाम भी समिति द्वारा दिए गए.
पिंकी उपाध्यय द्वारा 15 अगस्त को उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके द्बारा स्वल्पाहार की व्यवस्था और समिति द्वारा आजादी की 75 वी वर्षगांठ में आयोजित प्रतियोगिता के समापन पर सभी के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया. सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा आयोजन उसमे शामिल सभी सदस्यों और समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की. सदभाव के अध्यक्ष अमित यादव और सचिव विजय चौहान और संरक्षक गोलू सक्सेना-ऋषिकांत त्रिवेदी-प्रतीश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित बंधुओ का आभार व्यक्त कर सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया और भविष्य में और भी सफल आयोजनों का विश्वास दिलाया..
सिवनी से कंटेंट एडिटर वाहिद खान की रिपोर्ट