स्टेड डेस्क/चौरई- चौरई जनपद की ग्राम पंचायत खुट पिपरिया के रोजगार सहायक विजय वर्मा को हटाने को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. बुधवार को सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोजगार सहायक द्वारा किए गए भ्रष्टाचार ओं की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी चौरई से की है.
दरअसल चौरई की इस पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा लंबे समय से अनियमितताएं की जा रही है जिसकी शिकायत का एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सौंप कर जल्द से जल्द कारवाही की मांग की है. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि जल्द ही रोजगार सहायक को नहीं हटाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत खुट पिपरिया में पदस्थ रोजगार सहायक विजय वर्मा को हटाने को लेकर लगातार ग्रामीण मांग कर रहे है. इसी बीच 16 अगस्त को ग्राम सभा मे रोजगार सहायक की जांच के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिसमे रोजगार सहायक द्वारा  मनरेगा में फर्जी मस्टरोल तैयार कर अपने परिजनो को लाभ दिलाने की शिकायत भी सामने आई है, इसके अलावा कई और अनियमताओ की उच्च अधिकारियों से जांच कराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है.

 जांच के बाद होगा बड़ा खुलासा 

ग्राम पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर भले ही पूरा गांव रोजगार सहायक के खिलाफ खड़ा है लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी कि अब तक हुई गड़बड़ियों के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है…?

SDM का कहना:- एस डी एम चौरई ओमप्रकाश सनोडिया का कहना है कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है जैसे ही इसकी जानकारी मुझे होती है उसको लेकर जांच कराई जाएगी…

CEO का कहना:- सी ई ओ चौरई जे पी ठेपे का कहना है कि सरपंच के साथ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की है इसको लेकर हमने दल गठित कर जांच के लिए रखा दिया है जो कि 1 सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, तदुपरांत कार्रवाई की जाएगी…

चौरई से मनोज साहू की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    17 − 12 =