कुछ दिन पहले बहन को फांसी के फंदे पर लटका देख कर भाई परेशान हो गया.. भाई इस बात को स्वीकारने को तैयार नहीं था, कि उसकी बहन आत्महत्या कर सकती है… भाई का मानना था कि गांव के दो युवकों से परेशान होकर बहन ने यह कदम उठाया है… इसलिए यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है…? लेकिन भाई की इस बात को किसी ने माना नहीं. पुलिस ने भी आत्महत्या करार देकर मामला रफा-दफा कर दिया… फिर भाई ने अपने मृत बहन को इंसाफ दिलाने के लिए जो कदम उठाया, वह गलत जरूर था..! लेकिन उसके सामने इसके सिवा कोई चारा नहीं था…
स्टेड डेस्क/बुरहानपुर ब्यूरो- दरअसल यह सारा मामला बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर का है. जहां बहन की मृत्यु के चौथे दिन नाबालिक भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कक्षा 9वी के छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें छात्र ने लिखा है कि-
“मैं आत्म हत्या इसलिए कर रहा हूं कि मेरी बहन को इंसाफ नहीं मिला. इसके लिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं, मुझे इंसाफ नही मिला है अगर मैं पुलिस को बताता तो वह मेरी बात का विश्वास नही करते…? मेरी बहन ने आत्महत्या नही किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है…? जिसका कारण गांव के रोहित महेंद्र हैं..?”
दोनों भाई बहन अलग अलग माता पिता के साथ रहते थे भाई पिता के साथ अलग रहता था, और बहन माँ के साथ अलग रहती थी. 16 अगस्त को बहन फंदे पर लटकते हुई मिली थी, जिसको पुलिस ने आत्महत्या बताया था..? वहीं खकनार थाना प्रभारी के पी धुर्वे ने बताया कि बालक के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी रोहित और महेंद्र को पुलिस हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है..
बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट