*मुख्यमंत्री ने की सहायता की घोषणा… *मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता… *गंभीर घायलों को 1 लाख रुपए… *घायलों को 50 हजार की सहायता….
दो गंभीर घायलों को किया गया नागपुर रिफर
स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- बड़ी खबर छिंदवाड़ा से है जहां बलून का सिलेंडर फटने से दो व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अन्य 3 लोग बुरी तरह घायल हैं घायलों में एक मासूम बच्चा भी बताया गया है वही बलून की दुकान संचालन करने वाले वृद्ध की स्थल पर ही मौत हो गई है।
यह हृदय विदारक घटना छिंदवाड़ा के छोटा तालाब क्षेत्र की है जहां बलून में गैस भरने के दौरान यह हादसा होना बताया जा रहा है….
इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन्हें त्वरित उपचार दिया जा रहा है। सिलेंडर ब्लास्ट इतना भयंकर हुआ है कि क्षेत्र में घायलों का खून चारो तरफ फैल गया है। मृतकों में फुग्गा व्यवसाई और दूसरे मृतक ताजुद्दीन शामिल हैं जिनकी पत्नी और बच्चा सहित एक अन्य बुरी तरह घायल है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है
*अभी कुछ देर पहले छोटा तालाब के पास हुआ बड़ा हादसा,
बैलून सिलेंडर फटने से 2 की मौत एवं 3 लोग घायल,
प्राप्त खबर के अनुसार सड़क किनारे लगी बलून फुग्गे की दुकान में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, बलून में गैस भरने के दौरान बड़ा हुआ बड़ा हादसा,
मृतकों एवं घायलों को लाया गया जिला अस्पताल। जिला अस्पताल में ए एस पी,,सी एस पी,,एस डी एम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद।
छिंदवाड़ा से कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट