स्टेड डेस्क/ चौरई- नगर में बीती 15 अगस्त को एक युवा अनाज व्यापारी ने अपने घर में पॉइजन खाकर आत्महत्या कर लिया था। घटना चौरई थाने के कृषि मंडी क्षेत्र की है, जहां 32 वर्षीय व्यापारी ने रुपयों के लेन-देन के मामले में साझेदार से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। सूत्रों के मुताबिक मृतक ने आत्महत्या के पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें रुपयों के लेन-देन को लेकर साझेदार कपिल राठी से परेशान होने का जिक्र किया गया है। इस मामले में युवक के जहर खाने के तत्काल बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की थी। जहर खाने के बाद युवक को परिजन छिंदवाड़ा जिला अस्पताल लेकर गए,जहां से उसे नागपुर रिफर किया गया। नागपुर में उपचार के दौरान युवक का निधन हो गया।

सूत्रों के मुताबिक  युवक ने पुलिस को मृत्युपूर्व बयान में बताया हैं कि साझेदार कपिल राठी द्वारा व्यापार में परेशान किया जा रहा था। चौरई पुलिस नागपुर से प्रकरण की डायरी आने का इंतजार कर रही थी। डायरी आने के बाद मृत्युपूर्व बयान के आधार पर साझेदार कपिल को आरोपी बनाया गया है।

चौरई डायरी आने के ततपश्चात कार्यवाही प्रारम्भ की गई, मृतक के परिवार ने बताया कि उसकी साझेदार से दो -दो बात हुई, जिसमें सांझेदार कपिल राठी के द्वारा  बहुत कुछ अपशब्द उसको बोला गया। जिससे वह इतना आहत हुआ कि उसने जहर खा लिया। सूत्रों के मुताबिक व्यापारी से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें रुपए के लेनदन को लेकर परेशान होने का जिक्र किया गया है।उसमे व्यपारी के द्वारा बुरा भला बोलना बताया गया है। मृतक व्यापारी के मोबाइल में फोन रिकॉर्डिंग भी है। जिसमें उसे धमकाया जा रहा था।

आरोपी कपिल राठी पिता दिनेश राठी– उम्र  39साल निवासी चौरई थाना  चौरई द्वारा दिनांक घटना समय 17 अगस्त 2021को मृतक आकाश अग्रवाल पिता शिवशंकर अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी चौरई थाना को आरोपी ने  अपने बिजनेस पार्टनर को झूठे केस में फंसा दूंगा कहकर व जान से मारने की धमकी देकर प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी द्वारा मृतक को  मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। जिससे क्षुब्ध होकर आकाश अग्रवाल ने  दिनांक 15/08/21   को शाम के समय जहर खा लिया था।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 564/2021 धारा 306 भारतीय दंड विधान कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपरोक्त कारवाही में चौरई थाना प्रभारी  शशि विश्वकर्मा ,आरक्षक  राजेंद्र, आरक्षक  सतीश एवं पेट्रोलिंग स्टॉप का विशेष योगदान रहा है।

चौरई से मनोज साहू की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    twelve + 18 =