जिला में एक बार फिर दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू….
सेंटरों पर देखी गई भीड़….
लोगो मे वैक्सीनेशन लगाने को लेकर मची होड़….
स्टेड डेस्क/ बुरहानपुर- जिला में एक बार फिर दूसरे चरण के वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो गया है। टीकाकरण में उमड़ने वाली भीड़ या फिर उपहार की लालच में पहुच रहे हैं लोग ….यह तो कहा नही जा सकता।
किन्तु इस भीड़ को देख लगता है जिला प्रशासन टारगेट से भी अधिक वैक्सिनेशन करवाने में सफल हो जाएगा। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के नवाचार के कारण यह पहला जिला होगा, जो टारगेट से भी ज्यादा वेक्सिनेशन कर पायेगा, वहीं इस नवाचार के तहत जिले में प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर 10- 10 लोगो को इनाम दिया जाएगा। ड्रॉ सिस्टम के माध्यम से यह अभियान दो दिनों के लिए किया गया है। इस अभियान के दौरान लगभग 40 हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा।
सुबह से ही लोगो मे वैक्सीनेशन करवाने की होड़ देखी जा रही है, इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत हो सके और आने वाली कोरोना की तीसरी लहर को मात देने में बुरहानपुर जिला एक बार फिर अव्वल आये, यही जिला प्रशासन की मंशा है, जिसे लेकर प्रशासनिक अमले ने कमर कस ली है और लोगो को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग वैक्सीनेशन करवाये और इस महाअभियान को सार्थक बनाया जा सके।
वहीं कुछ युवाओ का कहना है कि वेक्सीनेशन स्वच्छता से किया जाना चाहिए, वही अन्य लोगो से भी अपील की है कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाये, वहीं जब सेंटर प्रभारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि उपहार तो केवल एक प्रलोभन है जिला प्रशासन तो वैक्सीनेशन करवाना चाहता है इसी लिए इस प्रकार से उपहार रखे गए है, ताकि जो भी वैक्सीनेशन से बचा हुआ है वह लालच के कारण ही सही वैक्सीनेशन तो करवाये।
बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट