स्टेड डेस्क/सौसर/लोधीखेड़ा- रविवार को हुई झमाझम बारिश के चलते कन्हान नदी में आई बाढ़ से लोधीखेड़ा रंगारी मार्ग पर बने कन्हान नदी का पल क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कन्हान क्षेत्र के 20 से 25 ग्रामीण क्षेत्र का संपर्क टूट गया है।
पुलिया की ऊंचाई कम होने से अक्सर इस मार्ग पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से आवागमन अवरुद्ध हो जाता था। इसी को देखते हुए पुरानी पुलिया के ठीक बाजू में ही नए पुल का निर्माण जारी है, मगर पुरानी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से कन्हान क्षेत्र के ग्रामीणों का सड़क संपर्क टूट जाने से परेशानी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस पुलिया का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह के शासनकाल में सेतु विभाग द्वारा किया गया था, जो कि वर्तमान स्थिति में जर्जर हो चुका है।
3 साल पहले ही किया था आगाह
पूर्व विधायक रामराव महाले ने पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण को बताते हुए कहा कि अवैध रेत उत्खनन के चलते पुलिया की यह दुर्दशा हुई है… ठीक पुलिया के पास से ही रेतासुरो द्वारा रेत का अवैध उत्खनन भारी पैमाने में करने से पुलिया के पिल्लर जमीन में धंस गए हैं… रेत का उत्खनन पुलिया के पास से होने से नुकसान होगा। इस बात की शासन प्रशासन को 3 साल पहले ही चेताया गया था, किंतु शासन-प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और यही कारण है कि रेतासुरो द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करने से जरा सी बाढ़ में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अवैध रेत उत्खनन पर ध्यान देना जरूरी है वरना नवनिर्मित पुलिया की भी वही स्थिति होगी जो पुरानी पुलिया की हुई है…? इस ओर खनिज विभाग को ध्यान देना आवश्यक है।
छिंदवाड़ा से कन्हैया विश्वकर्मा की रिपोर्ट