स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- कुछ माह पहले मध्यप्रदेश के जिला छिंदवाड़ा अंतर्गत विधानसभा सौंसर के पास रामाकोना में दो टुकड़े हुई kia की सेल्टोस एक बार फिर चर्चा में आ गई है, उस समय यह कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर दो टुकड़े हो गई थी जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी… वहीं अब “किया सेल्टोस” के परिचालन प्रदर्शन का नमूना एक बार फिर देखने को मिला है.. जहां इस कार के ड्राइवर ने लगभग 10 से 12 बाइक को रौंदते हुए निकल गया…. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है मगर बाईक्स का भारी नुकसान हुआ है… उधर घटना के बाद ड्राइवर ने अपनी गाड़ी थाने में ले जाकर खड़ी कर दी…

दरअसल यह सारा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत परासिया विधानसभा के न्यूटन का है यह क्षेत्र छिंदवाड़ा से भोपाल स्टेट हाईवे पर बसा है, यहां आज शाम के समय मे अनियंत्रित गति से आ रही किया सेल्टोस कार ने सड़क किनारे खड़ी लगभग 10 से 12 बाइक को रौंद दिया… यह हादसा किन कारणों से हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कार के ब्रेक नहीं लग रहे थे जिसके कारण ड्राइवर कार को कंट्रोल नहीं कर पाया…? वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चलाने वाला अनियंत्रित गति से परिचालन कर रहा था जिसके चलते यह हादसा हुआ है…? हालांकि यह तो पुलिस जांच का विषय है कि आखिर उक्त घटना कैसे घटित हुई…? मामला पुलिस के पाले में है.

लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर किया सेल्टोस चर्चाओं में आ गई. लोगों को कुछ माह पूर्व किया कार से हुई घटना याद आ गई. इसमें यह कार दुर्घटनाग्रस्त होकर दो टुकड़े हो गई थी… फिलहाल क्षतिग्रस्त बाइक और कार न्यूटन थाना में है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है…

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × 3 =