छिंदवाड़ा- वर्ल्ड बैंक की 3 सदस्यीय टीम आज छिंदवाड़ा पहुंची, जिसमें वाशिंगटन से 1 सदस्य और दो भारतीय सदस्य शामिल है । यह टीम छिंदवाड़ा मेडिकल में ट्रामा सेंटर में इस्तेमाल होने वाले महत्वपूर्ण एक्यूमेंट की पूर्ति के साथ ही छिंदवाड़ा के विभिन्न हाईवे का निरीक्षण कर रही है । यह टीम हाईवे में होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए एक्सीडेंट पॉइंट चिन्हित कर रही है जिसके तहत अब तक 27 एक्सीडेंट पॉइंट चिन्हित किए गए हैं ताकि आगामी समय में इन चिन्हित एक्सीडेंट पॉइंट को हाईलाइट करते हुए, दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वर्ल्ड बैंक की टीम ने इस प्रोजेक्ट के लिए छिंदवाड़ा इंदौर और धार को चुना है 3 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा ।जहां की सफलताओं को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में यह प्रोजेक्ट अमल में लाया जाएगा । गौरतलब हो कि इंदौर और छिंदवाड़ा दो ऐसे जिले हैं जहां यातायात दबाव बहुत ज्यादा है इस श्रृंखला में मध्य प्रदेश में इंदौर प्रथम, द्वितीय छिंदवाड़ा और तीसरे स्थान पर धार आता है यही वजह है कि पायलट प्रोजेक्ट के लिए सर्वप्रथम इन जिलों को चुना गया है।

ज़ाहिद खान की रिपोर्ट

9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nine + four =