सेंट्रल डेस्क
छिंदवाड़ा- जबलपुर का जिला और सत्र न्यायालय देश का पहला ऐसा जिला न्यायालय बन गया है जो अधिवक्ताओं और वादियों को केस की ऑनलाइन प्रमाणित प्रतियों की सुविधा प्रदान कर रहा है। पिछले साल, यह सुविधा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में उपलब्ध करवाई गई थी, जो ऑनलाइन प्रमाणित प्रतियां प्रदान करने वाला देश का पहला उच्च न्यायालय बना।
हाईकोर्ट की कंप्यूटर समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एससी शर्मा के प्रभावी मार्गदर्शन में नए टूल को प्रभावी बनाने का को पूरा किया गया है। इसे बीते दिनों हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एके मित्तल और न्यायमूर्ति संजय यादव ने जस्टिस सुजॉय पॉल, जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस जेपी गुप्ता की उपस्थिति में लॉन्च किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान, मुख्य प्रणाली विश्लेषक और उच्च न्यायालय की ई-समिति के केंद्रीय परियोजना समन्वयक, कुलदीप सिंह ने सॉफ्टवेयर के कामकाज को प्रस्तुत किया। इस संबंध में जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुकदमेबाज /वकील केस की प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप के माध्यम से भी ये अनुरोध किया जा सकता है। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर आवेदन करने और ऑनलाइन भुगतान करने के बाद उनके पास डाक मोड से या अपने घर पर डाक मोड से या ई-मेल के जरिए प्रमाणित प्रति प्राप्त करने का विकल्प होगा।
विशेष सहयोगी विक्रम सोनी अधिवक्ता