छिंदवाड़ा- शहर में लगातार मिनी मॉल और मॉल पैटर्न की किराना दुकानों की भरमार हो गई है छिंदवाड़ा लगातार विकसित जिलों से आगे बढ़ता जा रहा है जिसके चलते अब मुनाफाखोरी कंपनियां भी छिंदवाड़ा में अपना व्यवसाय स्थापित कर रही हैं किंतु बड़े नामों वाली इन कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ छल किया जा रहा है या यूं कह लें बड़े नाम की आड़ में गोरखधंधा किया जा रहा है। छिंदवाड़ा के नागपुर रोड पर स्थित रिलायंस स्मार्ट के नाम से एक मॉल पैटर्न की दुकान अभी नई नवेली खुली है जहां उपभोक्ताओं को भरोसे के नाम पर घटिया खाद्य सामग्री बेची जा रही है
30 जनवरी दिन गुरुवार को छिन्दवाड़ा निवासी रविंदर खन्ना द्वारा नागपुर रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट से पैकेट बंद मशरूम खरीदे गए। घर पहुँच पैकेट खोलने पर मशरूम सड़े-गले पाए गए। इस संबंध में श्री खन्ना द्वारा जानकारी अपनी #fb वॉल पर शेयर की गई। साथ ही रिलायंस स्मार्ट छिन्दवाड़ा में समान की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाते हुए फ़ूड डिपार्टमेंट से जांच की अपील की है।
यहां उल्लेखनीय बात तो यह है कि छिंदवाड़ा जिला, सूबे के मुखिया कमलनाथ का गृह जिला है और बीते समय में कमलनाथ ने प्रदेश में मिलावट खोरो और घटिया खाद सामग्री बेचने वालों की कमर तोड़ कर रख दी थी, वे अब भी इन मामलों को लेकर गंभीर दिखाई देते हैं किंतु उन्हीं के गृह जिले में अधिकारी इस विषय में गंभीर नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते धड़ल्ले से बड़े नाम की आड़ में घटिया और मिलावट वाली खाद्य सामग्री बेखौफ बेच रहे हैं सवाल यह है कि संबंधित विभाग आखिर छिंदवाड़ा में कर क्या रहा है?
छिंदवाड़ा से जाहिद खान की रिपोर्ट
9425391823