मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ एक युवक बीते 7 दिनों से रहस्यमयी ढंग से लापता है. जिसकी तलाश में परिवार वालों के हाल बेहाल हैं. युवाक आखरी बार नागपुर में देखा गया था, लेकिन वह अपने घर से व्यवसाय के सिलसिले में सिवनी जाने का बोल कर निकला था…? इसके पीछे क्या रहस्य है इसका खुलासा युवक के मिलने के बाद ही होगा…!

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा ब्यूरो- छिंदवाड़ा के शनिचरा बाजार निवासी 34 वर्षीय आयुष राजपूत पिता स्व राजकुमार राजपूत गत 7 जून को सुबह 11 बजे अपने घर से व्यवसाय के सिलसिले में सिवनी जाने के लिए निकला लेकिन आज दिनांक तक वापस नहीं लौटा है. परिवार के लोगों ने सभी जगह उसे खोजने की कोशिश की पर जब वह नहीं मिला तो इसके गुम होने की प्राथमिकी कुंडीपुरा थाने में दर्ज करवाई. लेकिन आज लगभग एक सप्ताह हो जाने के बाद भी आयुष की कोई खबर नहीं मिली है.

विगत एक सप्ताह से आयुष के घर के सदस्य अपनी सुधबुध खोकर उसे ढूंढ रहे हैं. सोशल मीडिया के हर प्लेटफाॅर्म पर उन्होंने आयुष के गुमशुदा होने की पोस्ट डाली है पर इसके बाद भी अभी तक उसे ढूंढा नहीं जा सका है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी परिवारजनों ने मुलाकात कर गुहार लगाई है, sp ने परिवार को सांत्वना दिया है….

चार महीने पहले हुई थी युवक की शादी….
पीड़ित परिवार ने बताया है कि, आयुष बहुत ही मृदुभाषी एवं शांत स्वभाव का है, और उसकी किसी से कोई दुशमनी भी नहीं है. आयुष राजपूत ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है. इतने बड़े व्यवसाय को उसने खुद ही खड़ा किया है. अभी चार माह पहले ही उसकी शादी हुई है. आयुष के इस तरह से गुमशुदा हो जाने से उसकी धर्म पत्नि बेसुध हो गई है.

आखिरी लोकेशन नागपुर की …
सोशल मीडिया में गुमशुदगी की पोस्ट देखने के बाद एक टैक्सी ड्राइवर ने आयुष के परिवारजनों से संपर्क कर बताया कि 7 जून को दोपहर लगभग 12 बजे उसकी टैक्सी में बैठकर आयुष नागपुर तक गया था और दो घंटे में काम खत्म करके वापस जाने की बात कह रहा था, पर फिर वह वापस नहीं आया. इस बात के आधार पर परिवारजनों ने सदर थाना नागपुर में भी प्राथमिकी दर्ज करवाई है पर वहाँ से भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. आयुष के परिवारजनों, मित्रों और परिचितों ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से आयुष को ढूँढने के लिए ठोस कार्यवाही करने की माँग की है।
उक्त युवक की जानकारी पुलिस के साथ साथ इन नंबरों पर भी दी जा सकती है -हर्शल राजपूत – 7974008727, विशाल राजपूत – 7974008933

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के सभी जिला, तहसील में संवाददाता हेतु संपर्क करें-78694-90823, 94253-91823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen − thirteen =