स्टेड डेस्क/सिवनी ब्यूरो- छत्तीसगढ़ राज्यपाल अनुसुईया उइके आज सिवनी पहुंचीं. जहां उन्होंने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल हुए.
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसूईया उइके आज सिवनी पहुंची.जिनके साथ केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन और केवलारी विधायक राकेश पाल सहित गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारियों सहित अन्य नेता मौजूद थे. राज्यपाल का काफिला कचहरी चौक स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के पास पहुंचा जहां राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

गौरतलब हो कि राज्यपाल का मुख्य कार्यक्रम भोमा के पास चुरना टोला गांव में आदिवासी राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिभा का अनावरण करना है. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित हुए.

KBP NEWS सिवनी से विशेष सहयोगी वाहिद खान की रिपोर्ट

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    16 − ten =