स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा-नाट्यगंगा संस्था लगभग दो दषक पूर्व अपने जन्म से लेकर अब तक छिंदवाड़ा जिले में रंगकर्म के प्रशिक्षण, प्रदर्शन और प्रसार के लिए कटिबद्ध है। रंगकर्म को आमजन तक पहुंचाने के लिए संस्था ने इन वर्षाें में अनेकों प्रयास किए हैं जिनका परिणाम यह है कि आज छिंदवाड़ा में बड़ी संख्या में नाटक के दर्षक हैं जो कला के पारखी एवं स्वतंत्र समीक्षक भी हैं।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नाट्यगंगा एक अभूतपूर्व अभियान ‘थियेटर आपके घर’ शहर में शुरू कर रही है। इस रंग अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रंगकर्म से कलाकार या दर्शक के रूप में जोड़ना है। इसके अंतर्गत संस्था के कलाकार शहर की काॅलोनियों में जाकर नाट्य मंचन करेंगे और आमजन को रंगकर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
संस्था अध्यक्ष सचिन वर्मा ने बताया कि जो लोग किन्हीं कारणों से नाटक के पास नहीं आ पाते, अब नाटक उनके पास जाएगा। इससे शहर में रंगकर्म के प्रति एक नए युग की शुरूआत होगी। और इसके पूर्व भी संस्था ने कई बार शहर के रहवासी इलाकों में नाटकों के मंचन किए हैं। ‘थियेटर आपके घर’ रंग अभियान के इस चरण के पहली कड़ी में आगामी 21 सितंबर को स्थानीय सिग्नेचर काॅलोनी, कुकड़ा जगत के मंदिर परिसर में संस्था के बाल कलाकारों के द्वारा ‘झगड़ा निपटारक दफ्तर’ नाटक का मंचन किया जाएगा। 21 सितंबर की शाम ठीक 7 बजकर 25 मिनिट पर इस नाटक का मंचन प्रारंभ किया जाएगा।
अनूठा होगा नाट्य मंचन…
21 सितंबर को मंचित होने वाले नाटक ‘झगड़ा निपटारक दफ्तर’ के लेखन सूर्यबाला ने किया है। और इसका नाट्य रूपांतरण सचिन वर्मा ने किया है। इस नाट्य मंचन की विषेषता यह होगी कि इसका निर्देेषन संस्था के युवा कलाकार केतन सोनी और मानसी मटकर एवं सहनिर्देषन दानिष अली कर रहे हैं। केतन सोनी ने लगभग 16 वर्ष पूर्व एक बाल कलाकार के रूप में इस ही नाटक से अपने रंगजीवन की शुरूआत की थी और आज वो इस नाटक का निर्देषन कर रहे हैं। इस ही तरह मानसी मटकर और दानिश अली ने भी संस्था की कार्यषाला से प्रषिक्षण प्राप्त कर अपनी रंगयात्रा शुरू की था और अब वे भी पहली बार निर्देषन कर रही हैं। इसके साथ ही मंचन की अन्य व्यवस्थाएं भी युवा कलाकार हर्ष यादव, फैसल कुरैशी, अर्पणा पाटकर, श्रुति विष्वकर्मा, हेमंत नांदेकर, सुमित गुप्ता आदि संभाल रहे हैं। नाटक के गीत सुवर्णा दीक्षित, शेफाली शर्मा और रोहित रूसिया ने लिखे हैं एवं प्रकाश की व्यवस्था सोनू यादव संभाल रहे हैं।
आपकी काॅलोनी में भी हो सकता है मंचन संस्था के रोहित रूसिया ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शहर की हर काॅलोनी, मोहल्लों एवं बस्तियों में संस्था के द्वारा नाट्य मंचन किया जाएगा। यदि आपकी काॅलोनी में कोई ऐसा प्रांगण है जहां पर 50 से 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था आप कर सकते हैं तो आप भी नाट्यगंगा के पदाधिकारियों से मंचन हेतु संपर्क कर सकते हैं। बैठक व्यवस्था के अतिरिक्त सभी व्यवस्थाओं के व्यय नाट्यगंगा स्वयं वहन करेगी एवं मंचन पूर्णतः निःशुल्क होगा।