स्टेड डेस्क/ छिंदवाड़ा ब्यूरो- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल कोई उपचार है तो-वो है, केवल 2 गज की दूरी, मास्क और खास तौर पर वैक्सीनेशन करवाना…! हमारे देश में और प्रदेश में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है… इसी श्रंखला में छिंदवाड़ा जिला लगभग 85 प्रतिशत वैक्सीनेशन का आंकड़ा छूने जा रहा है…

जिला प्रशासन की सजगता और प्रयासों का नतीजा यह है कि लोग दूरदराज से विभिन्न साधनों के माध्यम से वैक्सीनेशन करवाने पहुंच रहे हैं. इसके विपरीत जिला प्रशासन का महकमा ऐसे दूरस्थ अंचलों में भी पहुंच कर वैक्सीनेशन कर रहा है, जहां पहुंचना आमतौर पर दूभर होता है... 
बैलगाड़ी पर बैठी 88 वर्षीय बुजुर्ग को वैक्सीन लगाते हुए स्वास्थ्यकर्मी

आपको बता दें छिंदवाड़ा के ग्राम पंचायत पिपरिया लालू में आज बड़ा ही सुखद और ऊर्जावान दृश्य देखने को मिला. जहां 88 वर्ष की बुजुर्ग महिला बैलगाड़ी से वैक्सीनेशन के लिए पहुंचीं…. अपने आप में यह दृश्य बताता है कि किस तरह से जिला प्रशासन की जागरूकता अभियान का असर आमजन तक हो रहा है… जागरूकता की यह मिसाल किसी तमगे से कम नहीं है… उक्त बुजुर्ग महिला ने उन लोगों को यह संदेश दिया है, जो लोग वैक्सीनेशन से भाग रहे हैं, और भ्रम में आकर ना वैक्सीनेशन करा रहे हैं, और ना ही इसके प्रति जागरूक हो रहे हैं…

आपको बता दें जिला प्रशासन की वैक्सीनेशन अभियान का दौर लगातार जारी है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका सुचारू प्रचार और व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है… जिसके चलते छिंदवाड़ा जिला लगातार वैक्सीनेशन के सत प्रतिशत आंकड़ा छूने को नजदीक है…

इस अभियान में जहां कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन का सफल मार्गदर्शन है तो वहीं sdm छिंदवाड़ा अतुल सिंह की अथक मेहनत भी सामिल है… इन अधिकारियों की सजगता के चलते स्वास्थ्य महकमा सफलता को अग्रसर है…. जल्द ही हम जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का समाचार बना कर और आप उक्त समाचार पढ़कर गौरवान्वित महसूस करेंगे यह समय नजदीक है…

MD.ज़ाहिद खान, चीफ़ एडिटर
KBP NEWS-चाणक्य केसरी ग्रुप
94253-91823
78694-90823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    sixteen + 6 =