किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मरीज को कई प्रदेशों के चक्कर काटने पड़ते हैं साथ ही इस दौरान मरीज का लाखों रुपए खर्च भी होता है… लेकिन अब ऐसे मरीज जो किडनी समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है… क्योंकि अब जबलपुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट हो सकता है… जी हां मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अंतर्गत विकासखंड चौरई निवासी डॉक्टर नीरज जैन ने जबलपुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है….
स्टेड डेस्क/ चौरई /जबलपुर- 5 अक्टूबर 2021 को एक और अध्याय मेडिकल के इतिहास में जुड गया है। प्रथम किडनी प्रत्यारोपण के मरीज एवं दानदाता को मेडिकल से सकुशल डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रत्यारोपित किडनी सही तरीके से कार्य कर रही है। प्रत्यारोपण के बाद मरीज को किडऩी के रिजेक्शन से बचाने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को कम करने की दवाएं दी जा रही है। मरीज को अभी तक लगभग दो लाख रूपये की दवाएं दी जा चुकी हैं। इन दौरान मरीज की आई सी यू सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में हर घंटे सूक्ष्म जाँच की गई एवं उसके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए किडनी रोग विभाग के चिकित्सक डॉ नीरज जैन ओर उनकी टीम के द्वारा गहन निरीक्षक समय समय पर किया गया।
ऑपरेशन के बाद यूरोलॉजी विभाग के डॉ फणीन्द्र सोलंकी, विभागाध्यक्ष डॉ अर्पण चौधरी, डॉ अविनाश प्रताप सिंह, डॉ अनुराग दुबे, डॉ प्रशांत पटेल के द्वारा भी मरीज पर विशेष निगरानी रखी गई। जिससे प्रत्यारोपण के आपेक्षित परिणाम प्राप्त किये गये।
डिस्चार्ज के समय मरीज को महत्वपूर्ण दवाएं के सेवन से संबंधित सुझाव एवं संक्रमण रोकने हेतु सलाह दी गई है। इस सफलता के लिए आज जबलपुर चिकित्सा जगत गौरांवित है।
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ पी के कसार, डॉ वाय आर यादव ने कहा कि इस महान सेवा कार्य में लगे लोगों को इस सफलता का श्रेय जाता है। इस सफल प्रत्यारोपण से जबलपुर मेडिकल का नाम, उन चुनिंदा हॉस्पिटल से जुड़ जाता है, जहां किडनी प्रत्यारोपण किया जाता है।
आपको बता दें, इस प्रत्यारोपण का श्रेय तहसील चौरई के मूलनिवासी और किडनी रोग चिकित्सा डॉ नीरज जैन को जाता है जिन्होंने यहां अभूतपूर्व सफलता हासिल की है उनकी इस सफलता पर चौरई ही नहीं पूरा जिला पूरा प्रदेश और पूरा देश गौरवान्वित हुआ है डॉ जैन को जिले की पूरी जनता ने वही उनके चाहने वालों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना की है।
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि, डॉक्टर नीरज जैन को विदेश जाने के कई मौके मिले, परन्तु उन्होंने मोको को ठुकराकर अपने प्रदेश के लोगो का सोचा और जबलपुर शेल्बी मेडिकल में अपनी सेवा देना पसन्द किया।
KBP NEWS चौरई से सहयोगी मनोज साहू की ख़ास रिपोर्ट
डिजिटल न्यूज़ चैनल KBP न्यूज़ को मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है, संपर्क करें-
94253-91823
78694-90823