सहायक आबकारी अधिकारी और पूर्व सैनिक ने मिलकर बनाई थी चोरी की योजना…. सिवनी पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश…12 लोगों के गिरोह में आठ आरोपी गिरफ्तार, चार आरोपी फरार… आरोपियों से 2755000 नगद बरामद, एक बोलेरो, एक टाटा जेस्ट और एक i20 कार बरामद… कुल 4655000 रु जप्त…
स्टेड डेस्क/सिवनी ब्यूरो:- जब सरकारी महकमे के जिम्मेदार अधिकारी और पूर्व सेना का जवान ही मिलकर लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे, तो ऐसे में चिंता तो बढ़ेगी ही…ऐसा ही मामले का खुलासा आज सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने किया, उन्होंने बताया कि, सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत बखारी में सामने आया. जहां 9 अक्टूबर की रात साहूकार अशोक साहू के घर से ₹449000 नगद एवं 780 ग्राम सोने के जेवरात चोर लेकर फरार हो गए.
घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और सिवनी एसपी के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया. सिवनी पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए रात-दिन एक करके महज़ 4 दिन के अंदर ही इस बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया. इस घटना में चौंकाने वाले तथ्य यह है कि गिरोह का सरगना राजेश प्रसाद चौधरी, जो कि सहायक आबकारी अधिकारी जबलपुर में पदस्थ है, दूसरा साथी अमित सिंह सिकरवार जो कि भूतपूर्व सैनिक है. वहीं तीसरा आरोपी धर्मेंद्र सैयांम जो कि शातिर चोर है और पहले भी चोरी की वारदातों में सजा काट चुका है. इधर चोरी का माल खरीदने वाला गोलू सराफ जबलपुर के विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि इस गिरोह में चोर, पूर्व सैनिक, सरकारी अधिकारी और नेता सभी शामिल है..?
वहीं फरियादी अशोक साहू भी सक के घेरे में है. जिसने सिर्फ ₹449000 नगद और 780 ग्राम सोने की चोरी की ही शिकायत बंडोल थाने में दर्ज कराई थी. जबकि बरामद माल 27 लाख 55 हजार का है जो कि सिवनी पुलिस ने आरोपियों से बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. अब सवाल यह उठता है कि लाखों रुपए की तनख्वाह पाने वाले सरकारी अधिकारी की ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसे चोरी जैसे सामाजिक बुराई के पेैशे को चुनना पड़ा…?
KBP NEWS सिवनी से विशेष सहयोगी वाहिद खान की रिपोर्ट
डिजिटल न्यूज़ चैनल KBP NEWS को, मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाता की आवश्यकता है- संपर्क करें
78694-90823
94253-91823