स्टेड डेस्क- वैश्य महासम्मेलन की चौरई महिला तहसील ईकाई की बैठक अध्यक्ष प्रतिभा दिनेश माहेश्वरी के निवास पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय प्रभारी श्रीमती सुधा सोनी ने सदस्यों को आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। संभागीय अध्यक्ष श्रीमती किरण सोनी ने कहा की संगठन को सतत मज़बूत करने के लिए सभी वैश्यजनों, विशेषकर महिलाओं को सक्रियता से अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी। उपस्थित सदस्यों की सहमति से चौरई महिला इकाई की मासिक बैठक का आयोजन करने निर्णय भी लिया गया।
चौरई तहसील की महिला अध्यक्ष प्रतिभा माहेश्वरी ने बताया कि
जल्द ही चौरई में विस्तृत रूप में बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नए सदस्यों की संख्या हम बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित वरिष्ठ ईकाई के चौरई तहसील अध्यक्ष कृपाशंकर सोनी एवं तहसील प्रभारी तारण जैन ने महिला इकाई की सक्रियता और कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रसंशा की और संभागीय पदाधिकारियों किरण सोनी और सुधा सोनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और महिला इकाई में जागरूकता बढ़ी।
बैठक के उपरांत मां अम्बे की आरती और पूजन के साथ शानदार पारिवारिक गरबा प्रारंभ हुआ, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में नई सदस्य अंजली सोनी का सक्रिय सहयोग रहा। बैठक के बाद दोनों संभागीय पदाधिकारियों ने स्थानीय सदस्यों के साथ घरों में जाकर महिलाओ से संपर्क किया और नए सदस्य बनाये ।
कार्यक्रम में पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती सारिका मालानी और ज्योति सोनी, अंजली सोनी, , विनीता चौरसिया, पूजा गुप्ता, ममता सोनी, दीपशिखा सोनी, रंजीता सोनी आदि सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। मंच संचालन अंजली सोनी ने किया।
डिजिटल न्यूज़ चैनल KBP NEWS को मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं तहसील में संवाददाताओं की आवश्यकता है- संपर्क करें
9425391823, 7869490823