स्टेड डेस्क/भोपाल- ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल ने आज म.प्र. के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर धार, जबलपुर, बड़वानी में हुई अप्रिय घटनाओं की जॉच कराने की मॉग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस संबंध में विस्तार से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा करते हुए पूरे घटनाक्रम पर गृह मंत्री ने आशवासन देते हुए कहा कि इस घटना में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी एवं पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।
प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. औसाफ़ शाहमीरी खुर्रम अध्यक्ष, ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी भोपाल, क़ाज़ी अज़मत शाह मक्की प्रदेश अध्यक्ष, क़ाज़ी, मुफ्ती कमेटी भोपाल , अब्दुल नफीस प्रदेश संयोजक, ईद मीलादुन्नबी समारोह कमेटी मध्यप्रदेश, फीरोज़ अहमद खान अध्यक्ष, हिन्दू मुस्लिम एकता मंच भोपाल क़ाज़ी सै. अनस अली नदवी अध्यक्ष, ऑल इण्डिया उलेमा बोर्ड भोपाल, नरेन्द्र गोलू यादव ,अध्यक्ष, अहीर समाज कल्याण समिति, प्रो. याकूब सिद्दीकी अध्यक्ष, म.प्र.शिक्षक कल्याण समिति, मक़बूल अहमद मंसूरी अध्यक्ष, म.प्र मंसूरी मुस्लिम समाज भोपाल, मेवालाल कनर्जी अध्यक्ष, संविधान बचाओ कल्याण समिति शामिल रहे।
KBP NEWS भोपाल से विशेष सहयोगी M J आलम जमशेद की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ में ख़बर विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें-
9425391823,7869490823