असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कोविड टीकाकरण के प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को फर्जी बताते हुए यह आरोप लगाया है कि प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण की जो तस्वीर सामने आ रही है वह कोविड टीकाकरण का सबसे बड़ा फर्जीबाड़ा है, जो सच सुनने, सच बोलने वाली जिले की जनता को भाजपा-आरएसएस का झूठ सुनने का आदी बनाने के लिए किया गया है…

स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा नेताओं के महोत्सवों के लिए प्रशासन ने टीका योग्य कुल आबादी से 8.5 लाख अधिक लोगों का जिले में टीकाकरण कर दिया है.? प्रशासनिक आंकड़े के अनुसार जिले में अब तक 22,39,413 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिनमें 16,25,355 को पहला डोज एवं 6,14,058 लोगों को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं जबकि जिले की अनुमानित जनसंख्या 24,47,215 है, जिसमें से टीका लगवाने योग्य 18 वर्ष से ऊपर की आबादी का हिस्सा (2019 के लोकसभा चुनावों की मतदाता सूची के अनुसार) 14,76,911 है यानि जिले में 14,76,911 लोगों का टीकाकरण होना था लेकिन कर दिया गया है 22,39,413 का जो टीका योग्य आबादी से 8.5 लाख से भी अधिक है।

जानकारी देते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि कोविड टीकारण की गाईड लाईन के अनुसार 0 से 18 वर्ष के बच्चों का अभी टीकाकरण नहीं किया जाना है। 0 से 18 वर्ष के बच्चों का अधिकृत आंकड़ा तो नहीं है, लेकिन अनुमानित आंकड़ा लगभग 8.5 लाख के करीब हो सकता है। कुल आबादी में से कुल मतदाताओं की संख्या कम कर देने के बाद जो संख्या आएगी वह 0 से 18 वर्ष के बच्चों की मानी जाएगी। सवाल यह है कि प्रशासन ने 22,39,413 लोगों के टीकाकरण का जो आंकड़ा जारी किया है, उसमें बच्चों को भी शामिल किया गया है? प्रशासन को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि सरकारों को खुश करने, भाजपा नेताओं के टीका महोत्सवों के लिए प्रशासन ने टीकाकरण के फर्जी आंकड़े देकर खुद की साख दांव पर लगा दी है। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं उनकी सरकारें तो झूठ की मशीनें हैं, जो बिना रुके घंटों बोल सकती हैं, लेकिन प्रशासन उनके झूठ को और अधिक बढ़-चढ़कर प्रचारित करने लगा है, तब जनता सच जानने के अधिकार से वंचित हो जाती है, कोविड टीकाकरण मामले में ऐसा ही किया गया है।

प्रशासन करे वास्तविक आंकड़े जारी…
शर्मा ने कहा कि कोविड टीकाकरण के संदेहास्पद आंकड़े ने प्रशासन को झूठ परोसने वाले भाजपा नेताओं के समकक्ष खड़ा कर दिया है, जिससे प्रशासन की छवि को नुकसान हुआ है। भाजपा नेताओं ने टीकाकरण सेंटरों पर जिस तरह की धमाचौकड़ी मचाई, प्रशासनिक अमले के काम में हस्तक्षेप किया, उससे इस तरह के संदेहास्पद आंकड़ों की संभावना कई गुना बढ़ गई थी, ऐसी आशंकाएं पहले भी व्यक्त की जाती रही थीं लेकिन प्रशासन ने उन आशंकाओं पर ध्यान न देकर महोत्सवी भाजपाई को खुश करने को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा, जिस कारण ही टीकाकरण के आंकड़े संदेह के घेरे में आए हैं। शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि कोविड टीकाकरण मामले में जिले की जनता को सच्चाई बताने के लिए टीकाकरण के वास्तविक आंकड़े जारी किए जाएं।

मौत के आंकड़े भी करें जारी…
प्रशासन को अब कोविड की पहली और दूसरी लहर में हुई कुल मौतों का वास्तविक आंकड़ा भी जारी करना चाहिए, जिससे जनता को सरकार की लापरवाही से हुई मौतों की सही जानकारी मिल सके।

KBP NEWS पर ख़बर विज्ञापन एवं संवाददाता के लिए संपर्क करें-9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 1 =