पूरे देश में भाई दूज की धूम है जहां आम नागरिक एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बधाइयां दे रहे हैं तो वही देश की नामी-गिरामी हस्तियां भी पीछे नहीं हैं स्वदेशी सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप “koo” के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं हम आपको कुछ ऐसी ही हंसती के कू ऐप के ट्वीट पढ़ाने जा रहे हैं….

CMO पंजाब का संदेश

नेशनल डेस्क- “भाईदूज” सनातन धर्म में बेहद चाव से मनाया जाने वाला त्यौहार है, जो भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है। सोशल मीडिया पर भी इसकी धूम देखते ही बन रही है। देश के कई बड़े नेताओं और प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने देश के अपने सोशल माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू के माध्यम से देशवासियों को बड़ी संख्या में बधाइयाँ दी हैं। देशवासियों ने भी पोस्ट्स और कमेंट्स के माध्यम से बढ़-चढ़कर बधाई संदेश दिए हैं।

भाई दूज पर अर्जुन मुंडा का संदेश

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाकर पूजा करने की परंपरा है,

तेजप्रताप यादव ने बधाई के साथ दी गोवर्धन पूजा की जानकारी

भाई-बहन के असीम स्नेह और प्रेम के पावन पर्व भाई दूज की सभी को शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे। आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ तथा मधुर बनाए।

वेब एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म KBP NEWS पर समाचार विज्ञापन और संवाददाता के लिए संपर्क करें- 9425391823, 7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven + 4 =