स्टेड डेस्क/भोपाल- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने अखिलेश के पीएम पर दिए बयान को लेकर पलटवार किया है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की ‘लोग बनारस में अपने अंतिम दिन बिताते हैं’ टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा, ‘यह औरंगजेब की आत्मा है…जो बोल रहा है’। इससे पहले सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने काशी मंदिर पर कई हमलों के लिए मुगल सम्राट औरंगजेब को फटकार लगाई थी। बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी पर अपनी टिप्पणी के लिए सपा प्रमुख से माफी मांगने की भी मांग की है।
नरोत्तम मिश्रा ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की और बोले कि “यह औरंगजेब की आत्मा है… जो बोल रहा है। औरंगजेब ने पहले अपने पिता को धोखा दिया। मोदी जी के भाग्य में गंगजल है और अखिलेश के भाग्य में तोती जल है।”
अखिलेश यादव ने कसे थे पीएम मोदी पर तंज
उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बनारस दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि “यह बहुत अच्छा है। वह (पीएम मोदी) वहां केवल एक महीने नहीं, बल्कि दो या तीन महीने तक रह सकते हैं। यह रहने की जगह है। लोग अपने अंतिम दिन बनारस में बिताते हैं।”
मुगल शासन के दौरान काशी मंदिर पर हुए कई हमलों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “आक्रमणकारियों ने इस शहर पर हमला किया और इसे नष्ट करने की कोशिश की। इतिहास ने औरंगजेब के अत्याचारों को देखा है, उन्होंने तलवार के बल पर इस सभ्यता को बदलने की कोशिश की, लेकिन यह भगवान शिव की भूमि है।”
पीएम मोदी बनाम अखिलेश यादव
इससे पहले, दोनों के बीच पीएम की ‘रेड कैप’ वाली टिप्पणी को लेकर वाकयुद्ध हुआ था। प्रधानमंत्री ने कहा था, “आज, पूरा उत्तर प्रदेश अच्छी तरह जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से सरोकार है, आपके दुखों से नहीं। लाल टोपी वाले लोगों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपना खजाना भरने के लिए, अवैध व्यवसायों के लिए और माफिया को खुली छूट देने के लिए”। जिस पर यादव ने जवाब देते हुए कहा, “सवाल टोपी के रंग का नहीं है। क्या भाजपा महंगाई, बेरोजगारी और भूख के मुद्दों पर बात करना चाहती है।”
डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS MP/CG को प्रदेश के सभी जिलों एवं तहसीलों में संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-9425391823, 7869490823