स्टेड डेस्क/छिंदवाड़ा/चांद- PM सड़क योजना के तहत छिंदवाड़ा से लेकर उमहर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें अनेक जगह पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। इसी के चलते ग्राम उमहर और मदनपुर के बीच पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है, रोड के किनारे से ही बरसों पुराना कुआं भी है, यह कुआं रोड पर आ रहा है जिससे सड़क निर्माण में तकलीफ़ के साथ ही पुलिया सकरी करना पड़ रहा है, यदि ऐसा होता है तो निश्चित ही आवागमन में भारी दिक्कत होगी, साथ ही दुर्घटना का भी खतरा हमेसा बना रहेगा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने उक्त कुंआ हटाने की मांग की है…

ग्रामीण दयाराम चौरिया और सेवक पटेल ने इस समस्या से अवगत करते हुए बताया कि इस कुंए के लिए से पूर्व में कई घटनाएं घट चुकी है और यही नहीं कुंए में एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। कुंए का पानी पीने योग्य भी नहीं है, यह कुआं बहुत पुराना हो चुका है। इसलिए इस कुएं को हटाए जाने की मांग की जा रही है…

KBP NEWS चांद से सहयोगी रामभरोस चौरिया की रिपोर्ट

डिजिटल प्लेटफार्म KBP NEWS मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ को प्रदेश के सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाताओं की आवश्यकता है संपर्क करें-7869490823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    three × four =